दुर्गापुर में थानों के बाहर जताया प्रतिवाद
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति और महिलाओं से होनेवाले अपराध एवं इन घटनाओं को लेकर प्रशासन की कथित उदासीनता के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को पूरे प्रदेश में थाना घेराव अभियान चलाया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती की अगुवाई में इस दिन बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अरविंद थाने का घेराव कर राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
दुर्गापुर.
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति और महिलाओं से होनेवाले अपराध एवं इन घटनाओं को लेकर प्रशासन की कथित उदासीनता के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को पूरे प्रदेश में थाना घेराव अभियान चलाया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती की अगुवाई में इस दिन बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अरविंद थाने का घेराव कर राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया. पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल से लेकर बंगाल के जयनगर, कृष्णनगर तक विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. कांग्रेसियों का दावा है कि बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है, जिसे सुधारने में राज्य सरकार नाकाम साबित हुई है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं आया और राज्य सरकार ने उचित कदम नहीं उठाये, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. महिलाओं की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था सुधारने की मांग पर एक ज्ञापन भी कांग्रेसियों ने दुर्गापुर थाने के अधिकारी को दिया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में कानून का राज हो और महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ होनेवाले अपराध पर अंकुश लगे, यह बेहद जरूरी है. साथ ही हाल में जो घटनाएं हुई हैं, उनमें पुलिस निष्पक्ष होकर सख्त कानूनी कार्रवाई करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है