आंदोलन के बहाने बंगाल को अशांत करने की साजिश : शत्रुघ्न सिन्हा

वामपंथियों व भाजपाइयों पर जम कर बरसे बिहारी बाबू

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 12:48 AM

आसनसोल. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ शनिवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से निकाली गयी विरोध रैली में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए,. बीएनआर से निकली तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं की रैली गिरजा मोड़ पर जाकर प्रतिवाद सभा में बदल गयी. आसनसोल सिटी बस स्टैंड के पास आयोजित विरोध सभा के मंच से आसनसोल के सांसद शत्रुधन सिन्हा ने राजनीतिक विरोधियों को घेरते हुए कहा कि आरजी कर की घटना के खिलाफ आंदोलन के बहाने वामपंथी व भाजपाई मिल कर पश्चिम बंगाल को अशांत करने में लगे हुए हैं. लेकिन उनकी मंशा कभी कामयाब नहीं होगी. आरजी कर अस्पताल की घटना बेहद निंदनीय है. मामले की बंगाल पुलिस गंभीरता से जांच कर रही थी. बंगाल पुलिस अपराध से निबटने में पूरी तरह से सक्षम है. लेकिन विरोधियों ने बीच में सीबीआइ जांच की मांग की. तृणमूल को सीबीआई जांच ही हो कोई असुविधा नहीं है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हम सभी भी चाहते है कि हत्यारे को सजाये मौत दिया जाये. फांसी से भी कठोरत्तम सजा कोई है तो इस जघन्न अपराध के लिये दिया जाना चाहिए. जिससे उनकी रूह कांप जाये. उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुये कहा कि इस घटना को केन्द्र कर विरोधी बंगाल को अशांत करने की साजिश कर रहे है. संदेशखाली की घटना में युवा नेता अभिषेक बनर्जी ने एक विडियो क्लीप दिखाकर सच का पर्दाफाश किया था. उसी प्रकार इस बार भी विरोधी एक छात्रा की हत्या को हथियार बनाकर बंगाल के खिलाफ साजिश रच रहे है. इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कभी कामयाब नहीं होने देगी. श्री सिन्हा ने तृणमूल की प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि यदि आबरू पर आंच आये तो टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरूरी है. आज बंगाल अस्मिता का सवाल है और तृणमूल उसके लिये तैयार है. न्यूटन का नियम कहना है कि हर क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है. जितनी जोर से तृणमूल को दबाने की कोशिश की जायेगी. उतनी ही तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी. मौके पर राज्य के श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पार्षद फनसाबी आलिया, पार्षद सोना गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष भानू बोस आदि मौजूद थे. मालूम हो कि रविवार को राहालेन पार्टी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा. जिसमें तृणमूल कांग्रेस के तमाम आला नेतृत्व उपस्थित रहेगे. वही दूसरी ओर बर्नपुर शिल्पांचल में भी आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस की अेार से हत्यारें को फांसी की सजा देने की मांग तथा विरोधियों की साजिश के खिलाफ रैली निकाली गयी. ब्लॉक अध्यक्ष अनूप माजी ने कहा कि महिला डॉक्टर के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर रैली निकाली गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा और माकपा मिलकर जिस प्रकार इस घटना को केन्द्र कर पश्चिम बंगाल को अशांत करने का प्रयास कर रहे है. इस प्रकार की साजिश को कभी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version