जल-जंगल-जमीन से आदिवासियों को उजाड़ने की साजिश

कपट. बीरभूम के मोहम्मदबाजार में देउचा पचामी को लेकर राज्य सरकार पर शुभेंदु अधिकारी का हमला

By GANESH MAHTO | March 30, 2025 12:12 AM

सिउड़ी भाजपा कार्यालय में नंदीग्राम के विधायक व नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार को जम कर कोसा बीरभूम. शनिवार को जिले के सिउड़ी जिला भाजपा कार्यालय में आये नंदीग्राम के विधायक और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बीरभूम के मोहम्मद बाजार की प्रस्तावित देउचा पचामी कोयला परियोजना को लेकर राज्य सरकार पर करारा हमला बोला. कहा कि प्रस्तावित परियोजना के नाम पर आदिवासियों को उनके पारंपरिक जल, जंगल व जमीन के अधिकार से वंचित करने की पूरी साजिश रची गयी है और उस पर विकास के नाम पर अमल करने की पूरी तैयारी चल रही है. आदिवासियों व जनजातियों को आगाह करते हुए शुभेंदु ने जोर दिया कि जल, जंगल व जमीन पर सदियों से आदिवासी आबाद हैं और उन्हें अपना यह अधिकार किसी हाल में नहीं गंवाना है. कथित विकास व तरक्की के नाम पर यहां की सरकार मोहम्मदबाजार के आदिवासियों को छलने का कुचक्र रच रही है. शुभेंदु ने आश्वस्त किया कि आदिवासियों व जनजातियों को उनके अधिकारियों से भाजपा वंचित नहीं होने देगी. राज्य सरकार की साजिश से निबटने में आदिवासियों को भरपूर मदद की जायेगी. शनिवार को बीरभूम जिले के सिउड़ी भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं के समक्ष नंदीग्राम के भाजपा विधायक ने कई अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया, लेकिन उनका पूरा जोर देउचा पचामी कोल प्रोजेक्ट को लेकर था. उन्होंने साफ कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासियों को सब्जबाग दिखाया है कि इस कोयला परियोजना से 10 लाख से ज्यादा जनजातियों को नौकरी दी जायेगी. यह सब दिखावा व छलावा है. अब तक 22 ब्लॉक आवंटित करके वहां से बस पत्थर निकालने की योजना है. कोयला से ज्यादा पत्थर पर ध्यान है. शुभेंदु के मुताबिक चूंकि तृणमूल के बी ग्रेड के नेताओं की गिद्धदृष्टि पत्थर व बालू पर टिकी है. इसके जरिये वे लोग कटमनी बनाना चाहते हैं. शुभेंदु ने दावा किया कि प्रस्तावित कोल प्रोजेक्ट के पीछे राज्य सरकार की मंशा को भाजपा भांप चुकी है. इसलिए भाजपा चाहती है कि बीरभूम के आदिवासी सतर्क व सावधान हो जायें. उन्हें अपने जल, जंगल व जमीन के अधिकार को बनाये रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. शुभेंदु के अनुसार देउचा पचामी के लिए पीबी सलीम और एमके गांधी ने साजिश का खाका तैयार किया है. जिन आदिवासियों को अब तक नौकरी दी गयी है, वो स्थायी नहीं है. वहीं, जिन अन्य 36 लोगों को नौकरी दी गयी है, वे दूसरी कौम के हैं. उनकी भूमि भी यह नहीं है. लेकिन इन्हें नौकरी दे दी गयी है. शुभेंदु ने दोहराया कि कोयला परियोजना को लेकर जो साजिश रची गयी है, वो बहुत बड़ी है. उसका भाजपा पुरजोर विरोध करेगी. मौके पर सिउडी सदर भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा, विधायक अनूप साहा आदि नेतागण भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है