28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगी अंडाल रेलवे स्टेशन की सूरत

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंडाल जंक्शन का पुनर्विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं मिलने के वादे को पूरा किया जा सके.

आसनसोल.

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंडाल जंक्शन का पुनर्विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं मिलने के वादे को पूरा किया जा सके. पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल सीडी ब्लॉक में स्थित अंडाल जंक्शन, हावड़ा-नयी दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर एक एनएसजी-4 श्रेणी का स्टेशन है. यह बर्दवान लाइन, धनबाद लाइन, देवघर लाइन और सैंथिया शाखा लाइन को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण जंक्शन है और आसनसोल मंडल के सबसे बड़े माल यार्ड में से एक है. स्टेशन का रणनीतिक और ऐतिहासिक महत्व इसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण के लिए जायज ठहराता है. अंडाल जंक्शन पर पुनर्विकास का उद्देश्य भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के व्यापक दृष्टिकोण के साथ तालमेल बैठाते हुए कार्यक्षमता और सौंदर्य में सुधार करना है. प्रमुख सुधारों में स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क का सुधार और सर्कुलेटिंग क्षेत्र (19,223 वर्गमीटर) के भीतर यातायात परिसंचरण, एक प्रवेश द्वार (24 वर्गमीटर) का निर्माण और दिव्यांगजनों के लिए शौचालय सुविधाओं का प्रावधान (7.5 वर्गमीटर) शामिल हैं.

स्टेशन के अग्रभाग में भी महत्वपूर्ण उन्नयन किया जायेगा तथा प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जायेगी. यात्रियों के लिए आराम और सुविधा बढ़ाने के लिए, एक वातानुकूलित प्रतीक्षालय (91 वर्गमीटर) तथा पुरुष और महिला यात्रियों के लिए एक नया इनडोर शौचालय ब्लॉक (60 वर्गमीटर) स्थापित किया जायेगा. परियोजना में पार्किंग क्षेत्र (3,221 वर्गमीटर) का विस्तार करना शामिल है. संरक्षा और यात्रियों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए रैंप के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाना भी शामिल है. प्लेटफॉर्म का उन्नयन, जैसे कि प्लेटफार्म की सतह को बेहतर बनाना और नये प्लेटफॉर्म शेल्टर की स्थापना भी योजना के हिस्से हैं.

अतिरिक्त सुविधाओं में सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सुधार, दोनों तरफ शहर के साथ एकीकरण और समग्र स्टेशन के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए स्टेशन की चौड़ाई को बढ़ाया जाना शामिल है. ””एक स्टेशन एक उत्पाद”” योजना के तहत एग्जीक्यूटिव लाउंज, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने वाले कियोस्क और उन्नत यात्री सूचना प्रणाली के प्रावधान भी योजनाबद्ध रूप से शामिल हैं. पुनर्विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो आसनसोल मंडल की यात्रा अनुभव और परिचालन दक्षता में सुधार के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कार्य पूरा होने पर, अंडाल जंक्शन में आधुनिक सुविधाएं होंगी, जो इसे और अधिक कुशल और यात्री-अनुकूल सुविधा प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें