भैंसों से लदे दो संदिग्ध कंटेनरों को रोककर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
भैंसों से लदे दो संदिग्ध कंटेनरों को रोककर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. यह घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के इकड़ा रेल गेट के पास दुर्गा मंदिर के सामने हुई. क्षेत्र में संदिग्ध रूप से प्रवेश करते इन कंटेनरों को देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने वाहनों को रोककर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद, जामुड़िया थाने की पुलिस दोनों कंटेनर वाहनों को थाने में ले गयी.
जामुड़िया.
भैंसों से लदे दो संदिग्ध कंटेनरों को रोककर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. यह घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के इकड़ा रेल गेट के पास दुर्गा मंदिर के सामने हुई. क्षेत्र में संदिग्ध रूप से प्रवेश करते इन कंटेनरों को देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने वाहनों को रोककर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद, जामुड़िया थाने की पुलिस दोनों कंटेनर वाहनों को थाने में ले गयी. शेखपुर गांव के निवासी गुणमय घोष ने बताया कि हाल ही में इलाके में मवेशी चोरी की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे लोग बेहद चिंतित हैं. चोरी हुए कुछ मवेशियों को पास के जंगल में मुंह पर कपड़ा बंधे तथा बंधी हालत में बरामद किया गया था, लेकिन बाकी मवेशियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इकड़ा रेल गेट के पास संदिग्ध रूप से खड़े इन दो कंटेनरों को देखकर स्थानीय लोग सतर्क हो गये. जब वाहन चालकों से पूछताछ की गयी तो उनके बयानों में विरोधाभास नजर आया. गुणमय घोष ने बताया कि वाहन चालकों के अनुसार, भैंसों को आसनसोल रेल पार्क से लोड किया गया था, लेकिन सवाल यह उठता है कि वे फिर से जामुड़िया की ओर क्यों आ रहे थे? इसके अलावा, वाहनों के पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे. स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत थाने को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने आकर वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.वाहन चालक मोहम्मद आजाद ने बताया कि उन्होंने केवल आसनसोल रेल पार्क से भैंसों को लोड किया था और इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं पता. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग इस मामले की निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है