14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैब घोटाले में पूर्व बर्दवान के संविदा शिक्षक होंगे बर्खास्त

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान के एक स्कूल में टैब घोटाले को लेकर वहां के संविदा (कॉन्ट्रैक्चुअल) शिक्षक को बर्खास्त करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है. मामले की जांच के बाद इस स्कूल के एक शिक्षक का नाम सामने आया है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान के एक स्कूल में टैब घोटाले को लेकर वहां के संविदा (कॉन्ट्रैक्चुअल) शिक्षक को बर्खास्त करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है. मामले की जांच के बाद इस स्कूल के एक शिक्षक का नाम सामने आया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व बर्दवान के शिक्षा विभाग को भी उस शिक्षक की बर्खास्तगी का पत्र भेज दिया है. जांच में कुछ और शिक्षकों के नाम भी सामने आये हैं. टैब घोटाले को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की दंडात्मक कार्रवाई से जिले के अन्य स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

एक स्कूल शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त करने का फैसला हो गया है. स्कूली शिक्षा विभाग ने पूर्व बर्दवान में कार्यरत एक संविदा शिक्षक की बर्खास्तगी का निर्णय ले लिया है. विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें, तो टैब की राशि गायब होने के मामले की जांच में उस संविदा शिक्षक का नाम सामने आया है. इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने उस शिक्षक की बर्खास्तगी का निर्णय लिया. सूत्रों का दावा है कि टैब घपले को लेकर जिला पुलिस से जांच कर शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट तलब की थी. रिपोर्ट मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बाबत राज्य पुलिस से त्वरित रिपोर्ट जमा करने को भी कहा है.

राज्य सरकार की ओर से टैब की रकम छात्रों के बैंक खाते में नहीं जाने की कई शिकायतों के बाद में बंगाल में राजनीति गरमा गयी है. एक व्यक्ति का रुपया कैसे दूसरे व्यक्ति के खाते में चला जा रहा है. इसे लेकर कई जिलों के स्कूलों से शिकायतें सामने आयीं. पहले दावा किया गया था कि ऐसा कुछ छात्रों की भूल या गलती से हुआ है. लेकिन गहन पड़ताल में मामला एकदम उलट गया. वहीं, कई विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस गड़बड़ी के लिए स्कूल के क्लर्कों पर ठीकरा फोड़ था. लेकिन स्कूल स्टाफ संगठन का दावा है कि ऐसे आरोप निराधार हैं. टैब घोटाले से जुड़े कई अन्य मामलों की भी जांच की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें