बांकुड़ा : माझीपाड़ा में सिलिंडर ब्लास्ट से दंपती की मौत, तीन घायल
बांकुड़ा सदर थाने की पुलिस ने मृत दंपती के नाम निताई पाल(65) व मीना पाल(60) बताये हैं.
आग लगने पर मकान की खिड़की से तीन सदस्यों ने कूद कर बचायी जान कूदने से घायल होने पर ले जाये गये अस्पताल बांकुड़ा. शहर के वार्ड चार के माझीपाड़ा स्थित पाल परिवार के घर में रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से आग लग गयी, जिसमें दंपती की मौत हो गयी, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गये. घायलों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बांकुड़ा सदर थाने की पुलिस ने मृत दंपती के नाम निताई पाल(65) व मीना पाल(60) बताये हैं. घायलों में उनकी बेटी फुलेश्वरी रक्षित(38) और पोते नवनीत(14) व परिणीता(17) हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया गया है कि एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट से घर में आग लग गयी. जिसमें जलने से दंपती की मौत हो गयी. बताया गया है कि दो मंजिला मकान में आग लगने पर फुलेश्वरी ने अपने दोनों बच्चों के साथ खिड़की से नीचे कूद कर जान बचायी. निताई पाल पेशे से टोटो चालक थे.बताया गया है कि गुरुवार रात करीब 12:00 बजे स्थानीय लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी. आसपास के लोगों ने देखा कि पाल परिवार के मकान में आग लग गयी है. तुरंत पुलिस व दमकल को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस व दमकलकर्मी इंजन के साथ वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार आधी रात जब पाल परिवार सो रहा था, तभी घर में सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग लग गयी. इसमें जल कर वृद्ध पाल दंपती की मौत हो गयी. दूसरे कमरे में सो रही उनकी विवाहित बेटी व पोते-पोती आग में फंस गये थे. चारों ओर आग से घिरने पर दूसरी मंजिल के कमरे की खिड़की से बेटी व उसके दोनों बच्चे कूद गये. तीनों घायल को नजदीकी बांकुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर वार्ड चार की पार्षद अमृता गराई कुंडू भी वहां पहुंचीं. इस बीच, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. घटना से इलाके में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है