इलम बाजार से सिउड़ी तक चले अभियान में पशु कोयला व बालू वाहन जब्त, कई गिरफ्तार

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद बीरभूम जिले के इलम बाजार से सिउड़ी तक रातभर प्रवर्तन विभाग के डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें कई मवेशियों (गायों) से भर्ती वाहन, अवैध कोयला गाड़ी और अवैध बालू से लदी गाड़ियां जब्त की गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:53 PM

बीरभूम.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद बीरभूम जिले के इलम बाजार से सिउड़ी तक रातभर प्रवर्तन विभाग के डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें कई मवेशियों (गायों) से भर्ती वाहन, अवैध कोयला गाड़ी और अवैध बालू से लदी गाड़ियां जब्त की गयीं. एक ही रात में जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) – 14 पर चले अभियान से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है. शुक्रवार को जब प्रवर्तन विभाग के डीएसपी ने इलमबाजार से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर अभियान शुरू किया तो मवेशी के साथ तस्कर पकड़े गये. देखा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कोयला, गाय, बालू सब जा रहा है. बीरभूम तस्करी का कॉरिडोर बन गया है. प्रवर्तन विभाग के डीएसपी ने कल रात भर अभियान चलाया. सबसे पहले इलमबाजार थाना क्षेत्र से मवेशी लदी एक पिकअप वैन पकड़ी गयी. गौरतलब है कि अगर पुलिस ऑपरेशन करती तो अपराधियों को इसकी जानकारी पहले ही मिल जाती. लेकिन उक्त विभाग ने बिना पुलिस को लिए ही यह अभियान चलाया. ऐसे में प्रवर्तन विभाग के डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती एक साधारण कार और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ छापेमारी पर निकले. छापेमारी के कुछ ही घंटों के भीतर जिले के पुलिस अधिकारियों को पता चल गया कि मुख्यमंत्री की शिकायत सच है. सुबह करीब तीन बजे इलमबाजार थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर एक पिकअप वैन को रोका. इसमें 13 गायें भर्ती थीं. अवैध गायों से भरी वाहन बर्दवान से जयदेव मोड़ के रास्ते आ रही थीं. पुलिस ने उक्त वाहन के पास मौजूद पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. वही हेतमपुर इलाके में आठ क्विंटल कोयला पकड़ा गया. मोटरसाइकिल पर कोयले की तस्करी की जा रही थी. उन्हें दुबराजपुर थाने को सौंप दिया गया.

एक तस्कर भाग गया. लेकिन डीएसपी ने पीछा कर एक को पेट्रोल पंप के पास उसे भी पकड़ लिया. सदाईपुर थाने के बंदेरशोल चौराहे पर दो ओवरलोड बालू लदे ट्रक जो बीरभूम से मुर्शिदाबाद जा रहे थे. उसे भी पकड़ लिया गया. दुबराजपुर के लोबा गांव स्थित अजय नदी से उक्त अवैध बालू तस्करी को जा रही थी. वही इसी रात जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के मिनिस्टील के पास शनिवार अहले सुबह 26 गायों से भरी एक और पिकअप वैन पकड़ी गयी. यह वाहन बांकुड़ा से बिना चालान के मुर्शिदाबाद की ओर जा रही थी. उसके साथ मौजूद दो लोगों को भी गिरफ्तार कर सिउरी थाने को सौंप दिया गया.डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती ने कहा, जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हम हर रात नियमित अभियान चलाते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी तस्करों की ऐसा साहस को देखकर हम हैरान हैं. रात के अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध गाय, बालू और कोयला रोकने के लिए जिला पुलिस बड़ा अभियान चलायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version