विभिन्न मांगों पर माकपा ने दिया पंचायत प्रधान को ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर माकपा रानीगंज एरिया कमेटी ने विरोध प्रदर्शन कर बल्लभपुर ग्राम पंचायत प्रधान मीना धीवर को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:55 PM

रानीगंज.

विभिन्न मांगों को लेकर माकपा रानीगंज एरिया कमेटी ने विरोध प्रदर्शन कर बल्लभपुर ग्राम पंचायत प्रधान मीना धीवर को ज्ञापन सौंपा. इस बारे में वामपंथी नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि पंचायत कार्यालय के सामने ही नाली की हालत काफी खराब है, गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे डेंगू फैलने का खतरा है. अगर पंचायत कार्यालय के सामने ही निकासी व्यवस्था की यह हालत है तो अन्य क्षेत्र में क्या होगा यह समझा जा सकता है. यह सवाल खड़ा होता है कि निकासी व्यवस्था के लिए या नालियों की साफ सफाई के लिए जो पैसा आ रहा है वह पैसा कहां जा रहा है? उन्होंने इस क्षेत्र के सभी नालियों की ठीक से साफ सफाई करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ टीएमसी के नेताओं के कमरों से खटिये के नीचे से पैसे मिल रहे हैं ,लेकिन बुजुर्गों ,विधवाओं को उनका भत्ता नहीं मिल रहा है, अगर किसी को मिल भी रहा है तो चार-पांच महीने बाद मिल रहा है. इसके खिलाफ भी आवाज बुलंद की गयी. ग्राम के पास में ही दामोदर नदी है. लेकिन इसके बावजूद भी इस क्षेत्र में पानी की भारी कमी है. घर-घर पानी पहुंचाने की बात करते हुए रास्तों को खोदा गया. घर-घर पानी तो नहीं पहुंचा, लेकिन रास्तों की खुदाई हो गयी. जिससे लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी को भी घर नहीं मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक जिन लोगों को घर मिला है प्रशासन उसकी सूची जारी करे. उन्होंने मनरेगा परियोजना के तहत लोगों को काम देने की भी मांग की. इन सब मांगों के समर्थन में माकपा के रानीगंज एरिया कमेटी की तरफ से छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बल्लभपुर ग्राम पंचायत प्रधान से मुलाकात की. वहीं इस बारे में पंचायत प्रधान मीना धीवर ने कहा कि यहां पर 100 दिनों का काम नहीं 50 दिनों का काम देने की बात कही गयी थी और वह जल्द शुरू हो जायेगी. वहीं कुछ लोगों को अभी तक विधवा एवं वृद्धा भत्ता का बकाया नहीं मिलने की बात कही गयी. इसमें उन लोगों के बैंक अकाउंट में कुछ त्रुटि है उन त्रुटियों का सुधार होने पर उन्हें पैसा मिल जायेगा.

दूसरी तरफ रास्तों के साफ सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को भी थोड़ा सा सावधान और जागरूक होना पड़ेगा. पानी की समस्या पर उन्होंने बताया कि एगरा इलाके में पानी की समस्या नहीं है, लेकिन इस तरफ पानी की काफी समस्या है. इसके लिए अनुरोध किया गया था कि वैकल्पिक रूप से कभी बल्लभपुर तो कभी एगरा में पानी छोड़ा जाये. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. जिस वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने जिला शासक से भी गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version