24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआईएम के वाम संगठन ने ‘इंसाफ सभा’ में दिखाई ताकत, कहा- आरएसएस से ममता को मिला है कॉन्ट्रैक्ट

सीपीआईएम की युवा और छात्र संगठन ने आज जमकर ममता सरकार पर हमला बोला है. भाजपा के नबान्न अभियान के बाद अब माकपा के छात्र और युवा संगठनों ने कोलकाता में इंसाफ सभा कर अपनी ताकत दिखाई.

राज्य की मां माटी मानुष की सरकार के खिलाफ इंसाफ सभा के मद्देनजर मंगलवार सुबह धर्मतला चलो का आह्वान कर सीपीआईएम की युवा और छात्र संगठन ने आज जमकर ममता सरकार पर हमला बोला है. भाजपा के नबान्न अभियान के बाद अब माकपा के छात्र और युवा संगठनों ने कोलकाता में इंसाफ सभा कर अपनी ताकत दिखाई. कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के पास इंसाफ सभा का आयोजन किया गया था. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी का मतलब है ‘टका मारा कंपनी’ (यानी पैसा खाने वाली कंपनी) . उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पहले ही आरएसएस है. ममता बनर्जी को बंगाल में आरएसएस की ओर से कॉन्ट्रैक्ट मिला है.इसलिये मुख्यमंत्री का आरएसएस को लेकर सोच बदल गया है.

Also Read: ’इंसाफ सभा’ को लेकर दक्षिण बंगाल में वाम की युवा और छात्र संगठन का जुलूस,ट्रेन पकड़ रवाना हुए वाम समर्थक
इंसाफ सभा को लेकर कोलकाता में दिखी समर्थकों की भीड़

बता दें कि सुबह से ही एसएफआई-डीवाईएफआई की इंसाफ सभा (रैली) के मद्देनजर काफी भीड़ थी.भीड़ के कारण वामपंथी छात्रों और युवाओं की ‘इंसाफ सभा’ ​​का स्थान बदलना पड़ा. इससे पहले धर्मतला के रानी रासमनी रोड पर बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन दोपहर बाद भीड़ बढ़ने लगी. भीड़ को देखते हुए सभा की जगह बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा और विक्टोरिया हाउस के सामने सभा हुई.अनीस खान की हत्या से लेकर कोलकाता की सड़कों पर दिन-ब-दिन विरोध कर रहे नौकरी चाहने वालों को देने तक वामपंथियों ने इंसाफ की बैठक बुलाकर सभी समस्याओं के समाधान की मांग की.

तृणमूल में वामपंथियों की सभा में भीड़ को किया खारिज

सरी ओर,वामपंथियों की सभा पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा कि वामपंथियों ने बंगाल को श्मशान बना दिया है. बाद में, कांग्रेस और आईएसएफ ने लड़ने के लिए हाथ मिलाया. लोगों की कमर तोड़ दी. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल को ऐसी भीड़ की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, कोई बात नहीं तृणमूल विपक्ष के वोट बंटने का इंतजार नहीं कर रही है. तृणमूल साल भर लोगों के लिए काम करती है. बता दें कि अनीस खान के पिता सलेम खान वामपंथी छात्रों और युवाओं की बैठक में शामिल हुए. धर्मतला में मंच पर खड़े सलेम ने अनीस खान के लिए ‘न्याय’ की मांग की. अनीस खान की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें