23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया नामांकन पत्र जमा करने में बाधा देने का आरोप

शहर के सिटी सेंटर स्थित महिला सहकारिता बैंक के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करने को लेकर उत्तेजना फैल गयी. इस दौरान माकपा समर्थित महिला समर्थकों ने तृणमूल पर नामांकन पत्र जमा देने में बाधा देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

दुर्गापुर.

शहर के सिटी सेंटर स्थित महिला सहकारिता बैंक के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करने को लेकर उत्तेजना फैल गयी. इस दौरान माकपा समर्थित महिला समर्थकों ने तृणमूल पर नामांकन पत्र जमा देने में बाधा देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. उसके बाद उग्र महिला समर्थकों ने निगम मोड़ जाम कर प्रदर्शन किया. जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. खबर मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

पुलिस ने प्रदर्शकारियों को शांत करने की कोशिश की. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर महिला सहकारिता बैंक का चुनाव एक दिसंबर को होगा. जिसके लिए नामांकन पत्र देने और जमा करने का कार्य चल रहा है. मंगलवार जब नामांकन पत्र जमा करने का कार्य चल रहा था. उसी दौरान माकपा उम्मीदवारों व समर्थकों ने तृणमूल पर नामांकन पत्र जमा करने से रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया. नाराज महिलाओं ने डीएमसी मोड़ को जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों का दल रैली निकालकर महकमा शासक कार्यालय समक्ष पहुंचा एवं प्रदर्शन किया. काफी देर तक चले प्रदर्शन से इलाके में उत्तेजना फैल गयी. प्रदर्शन दोपहर दो बजे तक चला. माकपा नेत्री कल्पना चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि तृणमूल समर्थक नामांकन पत्र जमा करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. बाहरी लोगों को लाकर डराया धमकाया जा रहा है. बाहरी लोगों से सिटी सेंटर के सीटू कार्यालय के समीप महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. प्रशासन मूक दर्शक की भूमिका निभा रहा है. प्रशासन का कोई सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है. गुंडागर्दी के साथ चुनाव कराया जा रहा है.

दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि नामांकन पत्र जमा करने का काम शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है. लाइन लगाकर सभी नामांकन पत्र जमा किये जा रहे है. माकपा इस तरह के आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है. माकपा की हालत इस कारण पूरे राज्य में शून्य की ओर जा रही है. इस तरह के आंदोलन कर माकपा दिखावा कर रही है. बैंक अधिकारियों के अनुसार दुर्गापुर में महिला कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव 12 साल बाद होने जा रहा है. बैंक में लगभग साढ़े छह हजार सदस्य हैं. 33 पदों का लेकर चुनाव होने वाला है. सोमवार को नामांकन पत्र जमा होना शुरू हुआ. उस दिन करीब 800 नामांकन पत्र संग्रह किये गये एवं 35 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा कराया है. मतदान एक दिसंबर को होगा. 18 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें