15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज : बदहाल सड़कों की मरम्मत व अन्य मांगों पर दिया ज्ञापन

रानीगंज की बदहाल सड़कों की मरम्मत सहित 17 सूत्री मांगों के समर्थन में रानीगंज एरिया माकपा कमेटी की ओर से रानीगंज के बोरो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर बोरो चेयरमैन को एक ज्ञापन सौंपा गया.

रानीगंज.

रानीगंज की बदहाल सड़कों की मरम्मत सहित 17 सूत्री मांगों के समर्थन में रानीगंज एरिया माकपा कमेटी की ओर से रानीगंज के बोरो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर बोरो चेयरमैन को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, दिव्येंदु मुखर्जी, सुप्रिय राय, हेमंत प्रभाकर, कृष्णा दासगुप्ता सहित माकपा के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. दिव्येंदु मुखर्जी ने कहा कि यहां के लोगों को नागरिक सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है.

इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा. यहां पर लोगों पर टैक्स बढ़ गये. ट्रेड लाइसेंस की फीस बढ़ गयी, लेकिन उस हिसाब से लोगों को सुविधा नहीं मिली. शहर की सभी सड़कें बदहाल हैं, जबकि सामने ही बंगाल का सबसे प्रमुख त्योहार, दुर्गापूजा है. लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, लेकिन यहां के अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है. इन मुद्दों को लेकर बोरो चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं इस बारे में बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि माकपा की ओर से विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया. इनमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, एससी एसटी सर्टिफिकेट सहित विभिन्न मुद्दे उठाये गये. उन्होंने कहा कि पेंशन के मामले में यह देखना पड़ता है कि कौन जीवित है कौन नहीं. अक्सर देखा जाता है कि किसी की मौत हो चुकी है लेकिन उसके अकाउंट में पैसा भेजा जा रहा है.

इसकी जांच पड़ताल करनी पड़ती है. इसके लिए पार्षदों को लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए कहा गया है. यह काम किया जा रहा है. वहीं सड़कों की बदहाली को लेकर उन्होंने कहा कि विभिन्न सड़कों की मरम्मत का टेंडर निकल चुका है, जिसे वामपंथी नेताओं को दिखाया भी गया. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से सड़कों की दुर्दशा हो गयी है. लेकिन बारिश किसी के वश में नहीं है. उन्होंने कहा कि रानीगंज की विभिन्न सड़कों को बहुत जल्द ठीक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें