एनएच-19 पर मंगलपुर में माकपा का चक्काजाम
आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से शव व सबूतों को मिटाने के प्रयास किये गये.
रानीगंज. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हैवानियत के बाद हत्या के खिलाफ शनिवार को माकपा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मंगलपुर इलाके में उतर कर चक्काजाम किया. पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ,पूर्व विधायक रुनु दत्ता, उमापद गोप, अरूप लायक आदि नेताओं व कैडरों ने सड़क पर उतर कर अवरोध किया. यहां रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता ने कहा कि आरजी कर की घटना के बाद पहले वहां के प्रबंधन की ओर से इसे आत्महत्या बताया गया. उसके बाद मृत लेडी डॉक्टर के पीड़ित माता-पिता को घंटों बैठा कर रखा गया. आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से शव व सबूतों को मिटाने के प्रयास किये गये. माकपा की युवा इकाई डीवाइएफआइ की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. उसके बाद दबाव में पुलिस सक्रिय हुई. माकपा नेताओं के मुताबिक अब जांच से संकेत मिले हैं कि लेडी डॉक्टर से गैंगरेप हुआ था, दरिंदों को कठोरतम सजा दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है