सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति के 23 वें सम्मेलन के दौरान माकपा नेत्री का तृणमूल व भाजपा पर निशाना
पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में माकपा नेत्री का तृणमूल व भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की दादा-दीदी की सरकारें जनता का हक छीन रही हैं. एक तरफ जहां राज्य की तृणमूल सरकार में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का खेल धड़ल्ले से चल रहा है.
पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में माकपा नेत्री का तृणमूल व भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की दादा-दीदी की सरकारें जनता का हक छीन रही हैं. एक तरफ जहां राज्य की तृणमूल सरकार में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार, सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में बेचकर देश को खोखला कर रही है. मोदी सरकार देश के कुछ गिने-चुने पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनी हुई है. ये बातें अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की उपाध्यक्ष तथा माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली ने शनिवार को पानागढ़ बाजार मस्जिद रोड पर सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति के 23वें पश्चिम बर्दवान जिला सम्मेलन के अवसर पर आयोजित एक जनसभा में कहीं.
Also Read: West Bengal : ममता की मोदी के साथ 5 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने की संभावना
केरल की तरह बंगाल में भी बनेगी वाम सरकार
उन्होंने कहा कि राशन की आड़ में राज्य की ममता बनर्जी की सरकार जनता को धोखे में रखकर लूट रही है. श्रीमती अली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाएं ही असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति है. गुंडाराज चल रहा है. तृणमूल ने राज्य में लूट-खसोट मचा रखी है. तृणमूल के नेता व मंत्री एक के बाद एक सीबीआइ और इडी के हाथों गिरफ्तार हो रहे हैं. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी ममता बनर्जी की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय है और यही हाल यूपी का भी है. देश और राज्य में बेरोजगारी की समस्या भी चिंताजनक है.
Also Read: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की मुसीबत बढ़ी मानहानि केस में 1 दिसंबर कोर्ट में होंगे पेश
पंचायत चुनाव में महिलाएं संभालेंगी मोर्चा
केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अंग्रेजों की गुलामी और दलाली करने वाले आज देश की सरकार चला रहे हैं. उन्होंने बिलकिस बानो के संघर्ष का भी जिक्र किया और कहा कि केरल में जिस तरह से वाम सरकार राशन में 14 सामानों को बाजार से कम मूल्य में लोगों को दे रही है, वैसी ही सरकार पश्चिम बंगाल में आगामी दिनों माकपा फिर से बनायेगी. पंचायत चुनाव से पश्चिम बंगाल में वाम सरकार की शुरुआत होगी. भाजपा जाति-धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम उसके मनसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. श्रीमती अली ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्थ ,अनुब्रत के बाद बुआ-भतीजे की बारी है. इस दौरान मंच पर प्रदेश और जिला की महिला नेत्रियां उपस्थित थीं.
Also Read: West Bengal : पंचायत चुनाव से पूर्व एसटीएफ ने हथियार समेत दो को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़