घर में लगी आग, सामान जलकर राख

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 62 के चापापाड़ा इलाके के विजय बिंद और उसके छोटे भाई अजय बिंद के घर में आग लग गयी. आग करीबन दोपहर 3:30 बजे लगी. उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर में नही था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:44 PM

आसनसोल.

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 62 के चापापाड़ा इलाके के विजय बिंद और उसके छोटे भाई अजय बिंद के घर में आग लग गयी. आग करीबन दोपहर 3:30 बजे लगी. उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर में नही था. परिवार के लोग मार्केट गये थे. घर की ऊपरी मंजिल में सिर्फ बूढ़ी मां सो रही थी. आग लगने की खबर मिलते ही कुल्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े, टीवी, फ्रिज और अन्य सामान जलकर राख हो गया था. करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दैनिक उपयोग का सामान जलकर राख हो गया. अगर समय रहते काबू नही पाया जाता तो दूसरे घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेती. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के कारण घर का सारा रोजमर्रा का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि आग लगने की वजह का ठीक से पता नही चल पाया. अनुमान है कि घर के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version