ट्रक-ऑटो में टक्कर, एक की मौत, एक घायल

आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत भगत सिंह मोड़ के निकट एक भीषण सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:46 PM
an image

आसनसोल.

आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत भगत सिंह मोड़ के निकट एक भीषण सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक ऑटो चालक की पहचान गोपालपुर रघुनाथ चक निवासी निसार खान (60) के रूप में हुई. मंगलवार सुबह सात बजे निसार खान एक सवारी को आसनसोल स्टेशन छोडने के लिये जा रहे थे, लेकिन भगत सिंह मोड़ के पहले रेको इलेक्ट्रोनिक्स के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. घटना में ऑटो पलट गया और चालक निसार खान ऑटो और ट्रक के बीच में में दबा गया. जिस कारण ऑटो चालक निसार की मौत मौके पर हो गयी और ऑटो में सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की खबर सुन मौके पर आसनसोल साउथ पुलिस फाड़ी की पुलिस तथा भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गयी. आनन -फ़ानन में मृत टोटो चालक और घायल यात्री को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया. जबकि ऑटो में सवार गंभीर रूप से घायल यात्री की इलाज शुरू कर दी. बताया जा रहा है की घायल यात्री की स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version