तिलाबनी कोलियरी के गोदाम में गार्डों को बंधक बना कर डकैती

इसीएल के बंकोला क्षेत्र की तिलाबनी कोलियरी के गोदाम में सुरक्षा गार्डों को बंधक बना कर लूटपाट करने की घटना हुई. लाखों के कलपुर्जे लूट लिये गये हैं. बताया गया है कि रविवार देर रात करीब 30 बदमाशों ने कोलियरी के गोदाम पर हमला बोल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:57 PM

पांडवेश्वर.

इसीएल के बंकोला क्षेत्र की तिलाबनी कोलियरी के गोदाम में सुरक्षा गार्डों को बंधक बना कर लूटपाट करने की घटना हुई. लाखों के कलपुर्जे लूट लिये गये हैं. बताया गया है कि रविवार देर रात करीब 30 बदमाशों ने कोलियरी के गोदाम पर हमला बोल दिया. उन्हें रोकने की कोशिश करने पर सुरक्षा गार्डों को बदमाशों ने एक कमरे में बंद कर दिया और फिर गोदाम में तोड़फोड़ की और कई महंगे कलपुर्जे लूट लिये, बाद में सुरक्षा गार्ड शेख सलाउद्दीन व दिनेश मंडल ने बताया कि कुछ बदमाशों के पास आग्नेयास्त्र थे,जिन्हें दिखा कर हमें एक कमरे में बंद कर दिया. ध्यान रहे कि कोलियरी को हाल में एमडीओ मॉडल पर निज कंपनी ने शुरू किया है. कोलियरी के स्थायी कर्मचारियों को क्षेत्र की अन्य कोलियरियों में स्थानांतरित कर दिया गया है. कोलियरी में पड़े कीमती पार्ट्स की देखरेख का जिम्मा कुछ निजी सुरक्षा गार्डों पर ही है. बंकोला क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी सरोज बंद्योपाध्याय ने कहा कि कोलियरी में रखी संपत्ति की सुरक्षा के लिए अधिक सुरक्षा गार्डों की दरकार है. मामले की जानकारी संबद्ध कोलियरी के एजेंट को दी गयी है. रात में डकैती की सूचना देने को सीआइएसएफ अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर सरोज बाबू की शिकायत है कि उन्हें जवाब नहीं मिला. सूचना पाकर पांडवेश्वर थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version