सेनपाड़ा बाजार में जौहरी से लाखों की जेवर छिनतई, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के सेनपाड़ा बाजार में स्वर्ण व्यापारी के पास से लाखों के सोने के जेवरों से भरा बैग छीन कर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश फरार हो गये. बुधवार देर रात की इस घटना के बाद पीड़ित जौहरी ने तुरंत दुबराजपुर थाने में जाकर शिकायत की.
बीरभूम.
जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के सेनपाड़ा बाजार में स्वर्ण व्यापारी के पास से लाखों के सोने के जेवरों से भरा बैग छीन कर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश फरार हो गये. बुधवार देर रात की इस घटना के बाद पीड़ित जौहरी ने तुरंत दुबराजपुर थाने में जाकर शिकायत की. उसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को दबोच कर उनकी बाइक भी जब्त कर ली. लेकिन मामले में तीसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. पीड़ित जौहरी का नाम रतन दास बताया गया है. दुबराजपुर शहर में उसकी सोने की कई दुकानें हैं. बुधवार देर रात दुर्गापुर से हॉलमार्क ज्वेलरी लेकर रतन दास दुबराजपुर स्टेशन उतरे और फिर सेनपाड़ा से जा रहे थे. तभी उनके पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आये और गहनों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि पीड़ित जौहरी कुछ समझ ही नहीं पाया. हालांकि उसने पुलिस को बताया कि आरोपी जिस बाइक से आये थे, उस पर नंबर प्लेट नहीं था.ध्यान रहे कि रतन दास के पास बैग में दुबराजपुर के विभिन्न स्वर्ण भंडारों से खरीदे गये लाखों रुपये के सोने के आभूषण थे. छिनतई करके भागते समय बदमाशों ने गलत रास्ता अपना लिया. वे अपनी बाइक से दुबराजपुर सब्जी बाजार में घुस गये, जहां दो बदमाशों को स्थानीय लोगों की भीड़ ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी सोने के जेवरों से भरा बैग लेकर भाग गया.
बाद में पुलिस ने सब्जी बाजार में जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और थाने ले गयी. बिना नंबर प्लेट वाली बाइक भी जब्त कर ली गयी है. दुबराजपुर थाने की पुलिस सोने के जेवर लेकर भागे तीसरे आरोपी को तलाश रही है. स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने दुबराजपुर शहर में अपनी सुरक्षा की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है