पुरुलिया के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़

वर्ष के अंतिम दिन पुरुलिया के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी गयी. एक ओर जहां सुबह से ही सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटक पहुंचते देखे गये वहीं सुबह से ही पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:44 PM

पुरुलिया.

वर्ष के अंतिम दिन पुरुलिया के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी गयी. एक ओर जहां सुबह से ही सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटक पहुंचते देखे गये वहीं सुबह से ही पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी. इस दिन सबसे ज्यादा भीड़ बाघमुंडी थाना क्षेत्र के अयोध्या पहाड़ में देखी गयी. इसके अलावा टुर्गा डैम, मार्बल लेक, जयचंडी पहाड़, गरपांचकोट पहाड़, बारंती, द्वार्षिनी, मुर्गुमा डैम, फुटियारी डैम, जोगमाया जलधार पर सुबह से ही पर्यटकों का हुजूम देखा गया. पर्यटकों की भारी तादाद देखते हुए किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस के जवान तैनात थे. सभी पर्यटक स्थलों पर लगातार डीजे बजाने पर पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया. इसके अलावा थर्मोकोल या प्लास्टिक के इस्तेमाल करने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. सभी पर्यटन स्थलों पर सादी ड्रेस में पुलिस के जवान मौजूद थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष के पहले दिन भी पर्यटन स्थलों पर इसी तरह की पाबंदी जारी रहेगी. पहाड़ी इलाकों में पुलिस बल के साथ-साथ वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात रहे एवं जलप्रपात एवं डैम के समक्ष डिजास्टर मैनेजमेंट के दल को भी तैयार रखा गया, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से पर्यटकों को बचाया जा सके. इस दिन राज्य के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड, बिहार व ओडीशा से भी पर्यटक पुरुलिया के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version