रानीगंज.
19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलपुर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाले एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत अंचल के निवासी 52 वर्षीय समर चंद्र गोराई के रूप में की गयी है. श्री गोराई अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से दुर्गापुर जा रहे थे, तभी बहरमपुर जाने वाली एक तेज रफ्तार की यात्री बस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, बस को भी जब्त कर लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह से वाहन चलाना काफी खतरनाक है और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. इस घटना से स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किये. उनका कहना है कि वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ ही सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है. लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं. प्रशासन को सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए. साथ ही दो पहिया हो या चार पहिया, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है