सरकारी बैंक के एटीएम के साथ फिर छेड़छाड़ का आरोप
रेल पार अंतर्गत डिपो पाड़ा में सरकारी बैंक के एक एटीएम से फिर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. बीती रात एक व्यक्ति एटीएम के अंदर गए और पांच हजार रुपये निकालने की पूरी प्रक्रिया को संपूर्ण किया. लेकिन इसके बावजूद एटीएम से पैसे नहीं निकले लेकिन मोबाइल में उनके अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज जरूर आ गया.
आसनसोल.
रेल पार अंतर्गत डिपो पाड़ा में सरकारी बैंक के एक एटीएम से फिर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. बीती रात एक व्यक्ति एटीएम के अंदर गए और पांच हजार रुपये निकालने की पूरी प्रक्रिया को संपूर्ण किया. लेकिन इसके बावजूद एटीएम से पैसे नहीं निकले लेकिन मोबाइल में उनके अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज जरूर आ गया. जिससे वह बेहद घबरा गये. इस दौरान एटीएम के बाहर खड़े एक अन्य व्यक्ति को यह बताया. जब उसने एटीएम का ठीक से मुआयना किया तो पाया कि पहले की ही तरह इस बार भी एटीएम में जहां से पैसे निकलते हैं वहां पर एक क्लिप लगा दिया गया था. जैसे ही क्लिप को निकाला गया पहले वाले व्यक्ति के अकाउंट से कटे 5000 रुपये एटीएम से निकल गये. बगल में दूसरे एटीएम में भी ऐसा ही करके रखा गया था. इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस बारे में रेल पार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव आशीष कृष्ण चटर्जी ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब इस क्षेत्र में सरकारी बैंक के एटीएम के साथ इस तरह की छेड़छाड़ की गयी हो. इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब बाजार खुला हुआ था.आसपास लोग थे इसीलिए उस व्यक्ति का पैसा बच गया. लेकिन अगर रात में यह घटना हुई होती तो मदद करने वाला भी कोई नहीं होता. उन्होंने कहा कि इस एटीएम में तीन कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा है. सरकारी बैंक होते हुए भी इस तरह की लापरवाही क्यों बरती जा रही है यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस अधिकारियों को दी गयी. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले का संज्ञान लिया. आशीष कृष्ण चटर्जी ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह बैंक अधिकारियों पर दबाव डालें ताकि या तो इस एटीएम में एक सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाये या फिर कैमरे ठीक किये जायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है