10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप

राशन सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ग्राहकों ने राशन दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन कर राशन दुकान का दरवाजा तोड़ दिया. बुधवार सुबह पुरुलिया शहर के 20 नंबर वार्ड के अमलापाड़ा इलाके में यह घटना हुई.

पुरुलिया.

राशन सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ग्राहकों ने राशन दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन कर राशन दुकान का दरवाजा तोड़ दिया. बुधवार सुबह पुरुलिया शहर के 20 नंबर वार्ड के अमलापाड़ा इलाके में यह घटना हुई. घटना की खबर मिलते ही पुरुलिया सदर थाने की पुलिस एवं राशन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझने के बाद राशन देने का कार्य आरंभ हुआ. स्थानीय ग्राहक जानकी धीवर, हिमाली धीवर ने बताया पिछले चार महीनों से इस राशन दुकान के डीलर जयंती खां उन्हें राशन सामग्री प्रदान नहीं कर रही हैं हालांकि बीच-बीच में उन्हें बुलाकर फिंगरप्रिंट लिया करते हैं. पिछले चार महीनों से उनसे राशन के बारे में जब-जब पूछा तो उन्होंने कहा पर्याप्त राशन नहीं होने के कारण इस महीने नहीं बल्कि अगले महीने में राशन प्रदान करेंगी. हालांकि चार महीने बीत चुके हैं. उन्हें राशन नहीं मिला है. इस विषय में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि राशन दुकान में राशन सामग्री मौजूद है तो वे बुधवार सुबह राशन दुकान पहुंचे. दरवाजा तोड़कर देखा तो दुकान में भरपूर राशन सामग्री थी.

इसके बाद पुलिस तथा राशन सामग्री वितरण अधिकारी मौके पर पहुंचे. दुकान के मालिक ने राशन प्रदान करना आरंभ कर दिया. उनकी मांग है कि पिछले जितने महीने से उनका राशन बकाया है, उसे भी जल्द से जल्द देना होगा. राशन दुकान की मालिक जयंती खां ने बताया कि उन्हें सही मात्रा में राशन सामग्री प्राप्त नहीं होती. इस वजह से ग्राहकों को राशन प्रदान नहीं किया जा रहा था. हालांकि ग्राहकों के आरोप के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. राशन वितरण अधिकारी जयंत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर बताया कि पर्याप्त मात्रा में राशन डीलर को राशन प्रदान किया जाता है. आजकल यह पूरी प्रक्रिया डिजिटली होती है. यहां के ग्राहकों की शिकायत के बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गयी है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें