छठपर्व की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़
छठपूजा की खरीदारी के लिए दुर्गापुर स्टेशन, बेनाचिटी चंडीदास एवं आसपास के बाजारों में लोगों की भीड़ रही. बेनाचिटी बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की इतनी भीड़ थी कि ट्रैफिक जाम लग गया. इसे दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व सिविक वॉलंटियर्स जूझते रहे.
दुर्गापुर.
छठपूजा की खरीदारी के लिए दुर्गापुर स्टेशन, बेनाचिटी चंडीदास एवं आसपास के बाजारों में लोगों की भीड़ रही. बेनाचिटी बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की इतनी भीड़ थी कि ट्रैफिक जाम लग गया. इसे दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व सिविक वॉलंटियर्स जूझते रहे. जाम से ग्राहकों को भी काफी परेशानी हुई. दुर्गापुर स्टेशन बाजार में छठपूजा को लेकर बाजार सजाया गया है. दुकानदार रामानंद पासवान ने कहा कि बीते वर्ष की अपेक्षा फलों की कीमतें बढ़ी हैं. गन्ना 35 से 40 रुपये पीस, सेब 150 से लेकर 250 रुपये किलो बिक रहा है. केला का घवद 350- 450 रुपये में बिक रहा है. कुल मिला कर छठपूजा की सामग्री महंगी हुई है. छठव्रती परिवारों के सुनील सिंह, रमेश सिंह ,मुन्ना पासवान आदि ने बताया कि छठपूजा के समय सामग्रियों की कीमत बढ़ी हुई है. दुकानदार दिनेश गुप्ता ने कहा कि आज जितनी भीड़ है, कल इससे भी अधिक भीड़ हो सकती है. फिर भी भक्तों की आस्था में कमी नहीं है. छठपूजा पर भीड़ को देखते हुए बाजारों में एडीपीसी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह सिविक वॉलंटियर्स और पुलिस वाले तैनात हैं. दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक मंडली के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने बताया कि छठ पर व्रतियों की सुविधा का ध्यान रखने को व्यवस्था की जा रही है. निगम की ओर से छठघाटों पर साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है