18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत पिता के बदले नौकरी की मांग करते हुए पुत्री ने कोलियरी का उत्पादन किया घंटों ठप

जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के आश्वासन के पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त

जामुड़िया .अपने मृत पिता के बदले नौकरी की मांग करते हुए संगीता मुखर्जी नामक एक महिला ने कुनस्तोड़िया कोलियरी पिट में धरना प्रदर्शन शुरू किया. जिससे घंटों उत्पादन ठप रहा. इस बारे में संगीता मुखर्जी ने बताया कि तीन वर्ष पहले उनके पिता का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी. उनका पूरा परिवार पिता के ऊपर निर्भर था, इसलिए उन्होंने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से अपने पिता के बदले नौकरी की अपील की थी. जब उन्हें यह अधिकार नहीं मिला तब उन्होंने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाइकोर्ट से उन्हें नौकरी की अनुमति प्रदान की गयी. इसके बाद इसीएल के हेडक्वार्टर में सारे दस्तावेज जमा कर दिये गये. उन्हें लगा कि अब हाइकोर्ट के आदेश पर उन्हें नौकरी मिल जायेगी. लेकिन इसके बाद भी तीन साल बीत गये हैं. जबकि कुनुस्तोड़िया कोलियरी प्रबंधन द्वारा जरूरी सभी कागजात भेज दिये गये हैं. लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिली है. उन्होंने सीधे तौर पर इसीएल की निदेशक (पर्सोनल) आहुति स्वाईं के खिलाफ आरोप लगाया कि उनकी वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिली है. वह टालमटोल कर रही हैं. जब भी वह नौकरी के लिए प्रबंधन से बात करती हैं तो कहा जाता है कि दो महीने बाद होगा या चार महीने बाद होगा. लेकिन अब तीन वर्ष बीत गेय हैं और उन्हें नौकरी नहीं मिली है. उनका कहना है कि वह किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं. वह व्यक्तिगत तौर पर यह प्रदर्शन कर रही हैं. उनकी एक ही मांग है कि अपने दिवंगत पिता के बदले अदालत के आदेश के अनुसार उन्हें नौकरी दी जाये. वहीं इस कोलियरी के असिस्टेंट मैनेजर पर्सनल हर्षण लाल मोहन ने बताया कि संगीता मुखर्जी सुबह से धरना प्रदर्शन कर रही हैं, जिस वजह से उत्पादन पर असर पड़ा है. इस बारे में मुख्यालय को बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक श्रीमती मुखर्जी को नौकरी क्यों नहीं मिली इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते. वहीं कोलियरी का उत्पादन बंद होने की खबर पाकर कोलियरी के एजेंट अमित कुमार सिन्हा, प्रबंधक दीपक खेवाले भी वहां पहुंचे. मौके पर आइएनटीटीयूसी के सातग्राम एरिया के नेता तपन मुखर्जी जो संगीता के रिश्तेदार हैं, उन्होंने जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को इस विषय से अवगत कराया. श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने इसीएल मुख्यालय से बातचीत की है और मुख्यालय द्वारा अति शीघ्र नौकरी प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है. इसके पश्चात संगीता मुखर्जी का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ. लगभग तीन घंटे के बाद कोलियरी में उत्पादन शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें