घर में फंदे से लटकी मिली बहू, शौहर और सास फरार
घटना के बाद से शबनम के शौहर मोहम्मद रिजवान और उसकी सास फरार हैं.
आसनसोल. कुल्टी क्षेत्र में वार्ड 67 के आराडंगाल मदरसा रोड इलाके के एक घर में बहू कमरे की छत से फंदे के सहारे लटकी मृत पायी गयी. उसका नाम शबनम खातून बताया गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से शबनम के शौहर मोहम्मद रिजवान और उसकी सास फरार हैं. घर में शबनम का एक साल का बेटा भी नहीं मिला. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि शबनम व रिजवान की शादी वर्ष 2023 में हुई थी. कुछ महीनों तक दंपती का वैवाहिक रिश्ता ठीकठाक था. लेकिन बीतते समय के साथ दांपत्य रिश्ते में कडुवाहट आती गयी. मियां-बीवी के बीच आये दिन छोटी-मोटी बातों पर नोक-झोंक व कहासुनी होती रहती थी. गुरुवार रात शबनम को घर में फंदे से लटकी मृत पाया गया. थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. शबनम के शौहर व सास की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है