रानीगंज.
पांच से सात सितंबर तक डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर में सीबीएसई पूर्व क्षेत्र योगासन चैंपियनशिप -2024 का आयोजन किया गया, जिसमें रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उपलब्धियां पायीं. अंडर-19 लड़कियों की पारंपरिक टीम ने प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया, जिसमें आराध्या खवास (पंचम -अ), श्वेता (छठी-ब), हिमांशी अरोड़ा(पंचम-अ), मोहि गुप्ता (चतुर्थ-अ), आराध्या भगत (सप्तम-द) आदि बच्चे शामिल थे. 19 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं की लयबद्ध श्रेणी में जयश्री कोयरी (चतुर्थ-स) ने कांस्य पदक जीता तथा अंडर-19 गर्ल्स की आर्टिस्टिक कैटेगरी में हिमांशी अरोड़ा (पंचम -अ) ने भी कांस्य पदक जीता. इनकी कड़ी मेहनत, लगन व जुनून से स्कूल गौरवान्वित है. छात्रों की इस उपलब्धि को लेकर रानीगंज डीएवी स्कूल की प्राचार्य मंदिरा दे के अनुसार योगासन प्रतियोगिता ने साबित कर दिया कि बच्चों में अपार संभावनाएं हैं और वे कड़ी मेहनत व समर्पण से असाधारण परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्म-समर्पण की भावना बढ़ाती हैं और उन्हें स्वस्थ जीवन-शैली अपनाने को प्रेरित करती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है