चोरी हुई 16 मोटरसाइकिलें और 60 मोबाइल पुलिस ने किया बरामद
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कोक ओवन थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित इलाके में छापामारी कर चोरी की गयी 60 मोबाइलों एवं 16 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. वहीं चोरी का माल खरीदने के आरोप में उज्जवल प्रमाणिक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
दुर्गापुर.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कोक ओवन थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित इलाके में छापामारी कर चोरी की गयी 60 मोबाइलों एवं 16 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. वहीं चोरी का माल खरीदने के आरोप में उज्जवल प्रमाणिक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की इलाके में सेलून की दुकान है. इसकी जानकारी दुर्गापुर के डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने दी. बुधवार की संध्या कोक ओवन थाने में प्रेस मीट का आयोजन किया गया. जहां श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर में हो रही चोरी की घटनाओं में चोरी किये गये सामान की खपत करने वालों को लेकर अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत कोक ओवन थाने की पुलिस ने 60 मोबाइल एवं 16 मोटरसाइकिलों को बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस उपायुक्त बताया कि अक्सर चोरी की घटना में कम पढ़े-लिखे युवा शामिल रहते हैं. जो कुछ पैसों की लालच में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी किये गये सामान को कम कीमतों में बेच दिया करते हैं. फिलहाल चोरी का माल खरीदने के आरोप में उज्ज्वल प्रमाणिक को पकड़ा गया है. गुरुवार को आरोपी को दुर्गापुर अदालत में पेश कर रिमांड की अर्जी पेश की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है