चोरी के मामलों में दो आरोपी हुए गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) क्षेत्र में रानीगंज के डीपी सिंह गली के एक बंद घर और कई अन्य परिसरों से चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:46 PM

रानीगंज.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) क्षेत्र में रानीगंज के डीपी सिंह गली के एक बंद घर और कई अन्य परिसरों से चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये गये. उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया. यह जानकारी शनिवार को डीसीपी-सेंट्रल ध्रुव दास ने यहां दी. बताया कि दोनों आरोपियों के नाम विक्रम डोम व रॉकी डोम हैं. सीआइ सुशांत चटर्जी, रानीगंज थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अफसरों की मौजूदगी में पुलिस ने बताया कि गत 13 जून को रानीगंज के डीपी सिंह गली के निवासी जयनारायण पांडेय सपरिवार घर से बाहर गये थे. जब लौटे, तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गयी है. घर के अंदर से कई अहम चीजें गायब थीं. उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर रानीगंज थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी. इस क्रम में दोनों आरोपियों को दबोच कर उनसे पूछताछ व निशानदेही पर चोरी के समान बरामद कर लिये गये. पुलिस को पूछताछ में दोनों आरोपियों ने माना कि डीपी सिंह गली के अलावा भी वे कई अन्य क्षेत्रों में हुई चोरी में लिप्त रहे हैं. चोरी का माल आरोपियों ने अपने घर के बगल एक मकान में छिपा रखा था. शनिवार को दोनों आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

डीसीपी-सेंट्रल ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 55 ग्राम सोने और कुछ अन्य चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं. जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गयी है. इसके अलावा कुछ बर्तन व घर के अन्य सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस जांच कर रही है कि कुछ अन्य सामान कहां से चुराये गये थे. मालूम रहे कि इससे पहले भी रॉकी डोम चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने आश्वस्त किया कि चोरी के अन्य मामलों का भी जल्द पटाक्षेप कर दिया जायेगा. पुलिस के मुताबिक मामले में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version