वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया घाटों का दौरा

छठ को देखते हुए नदी घाटों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास के नेतृत्व में उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने रानीगंज के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:33 PM
an image

रानीगंज.

छठ को देखते हुए नदी घाटों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास के नेतृत्व में उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने रानीगंज के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया. उन्होंने रानीगंज के बल्लभपुर के दामोदर नदी स्थित छठ घाट, रानीगंज के बरदही, पंडित पोखर, बुजीर बांध तालाब का परिदर्शन कर स्थिति का जायजा लिया. घाटों में छठव्रतियों के आने -जाने की सुविधा, सुरक्षा, विद्युतीय व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया. इस अवसर पर उनके साथ एसीपी सेंट्रल दो विमान कुमार मिर्धा ,रानीगंज थाना प्रभारी विकास चंद्र दत्त और विभिन्न पुलिस चौकियों के प्रभारी मौजूद थे. इस मौके पर ध्रुव दास ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से छठ घाटों पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये हैं. यहां पर ड्रोन से निगरानी की जायेगी. इसके अलावा गोताखोर रखे गये हैं. घाटों के अलावा अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. मेडिकल टीम की व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. श्रद्धालु नदियों में डुबकी लगाकर स्नान करते हैं. ऐसे में नदियों में सेफ जोन चिह्नित किये गये हैं. सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी रहेंगे और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा. उन्होंने कहा कि शाम को और अगले दिन सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है. इसलिए घाटों पर सुरक्षा के भी साथ-साथ लाइट का भी इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रानीगंज अंचल में कुल 30 छठ घाट हैं. सभी घाटों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version