हाईजैक हुए ट्रक के साथ तीन आरोपी अरेस्ट

आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने ट्रक हाइजैकिंग की शिकायत मिलने के तीन घंटे के अंदर ही तीन लुटरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हाइजैक हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया. ट्रक हाइजैक की शिकायत बुधवार रात नौ बजे दर्ज हुई और रात 12 बजे ट्रक के साथ तीन आरोपियों, पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर इलाके के निवासी शेख मुशर्रफ, शेख अरमान और शेख नईम को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:25 PM
an image

आसनसोल.

आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने ट्रक हाइजैकिंग की शिकायत मिलने के तीन घंटे के अंदर ही तीन लुटरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हाइजैक हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया. ट्रक हाइजैक की शिकायत बुधवार रात नौ बजे दर्ज हुई और रात 12 बजे ट्रक के साथ तीन आरोपियों, पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर इलाके के निवासी शेख मुशर्रफ, शेख अरमान और शेख नईम को गिरफ्तार कर लिया गया. जमुई (बिहार) जिले के खैरा थाना क्षेत्र के करकट्टी गांव के निवासी आलोक कुमार की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाना कांड संख्या 453/24 में बीएनएस की धारा 309(6)/311/61(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ है. गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पुलिस रिमांड की अपील नहीं की. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपियों की जमानत याचिका रद्द कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गुरुवार को पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने पत्रकार सम्मेलन करके पूरी घटना की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों की टीआई परेड करायी जायेगी. जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लेने की अपील की जायेगी. सूत्रों के अनुसार पकड़े गये तीनों आरोपियों में से एक इस ट्रक का पुराना ड्राइवर है. ट्रक मालिक के साथ विवाद होने के बाद उसे गाड़ी से हटाकर नया ड्राइवर लिया गया था. संभवतः मालिक से बदला लेने के लिए ट्रक का हाइजैक किया गया. ट्रक को कटाई में देकर पैसे कमाने की योजना थी. रिमांड अवधि में मामले की असली सच्चाई सामने आयेगी. जमुई निवासी ट्रक चालक आलोक कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि बड़बिल (ओडिशा) में स्थित जगन्नाथ स्टील प्लांट से माल लेकर 17 सितंबर को दोपहर दो बजे सालानपुर थाना क्षेत्र में स्थित सिटी गोल्ड इंडस्ट्रीज प्लांट में वह पहुंचा और वहां से माल खाली करके 18 सितंबर सुबह 11 बजे प्लांट से निकला. ट्रक में जमुई निवासी उसका खलासी बिपिन कुमार भी था. दोपहर दो बजे भोजन करने के लिए ट्रक को चौरंगी मोड़ के पास पार्किंग करते ही दो बाइकों में पांच लोग आये और तीन लोग ट्रक में चढ़ गये. उनके साथ मारपीट करने लगे और बोला ट्रक आगे बढ़ाओ.

उनके कहने पर ट्रक लेकर आगे बढ़ने लगे. जुबली ब्रिज के पास पहुंचते ही पुनः पिटाई शुरू कर दी. ड्राइविंग लाइसेंस और नकदी 700 रुपये छीनकर और दोनों को ट्रक से बाहर उतारकर वे ट्रक लेकर भाग गये. इसकी सूचना ट्रक मालिक व धनबाद बैंक मोड़ इलाके के निवासी मनीष भारती को दी गयी. जीपीएस ट्रैकिंग से पता चला कि ट्रक आसनसोल नॉर्थ थाना इलाके में ही है. पुलिस में शिकायत की गयी. शिकायत मिलने के तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने ट्रक के साथ आरोपियों को भी पकड़ लिया. यह ट्रक भनोड़ा इलाके में था. सूत्रों के अनुसार आरोपी ट्रक का सारा कल पुर्जा बेचने की तैयारी में थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version