झारखंड से मेजिया आये कोयले के ढेर से मिला शव
कोयला खाली करते यानी उसे उतारते समय अंदर से एक शव मिला, जिसे देख कर सनसनी फैल गयी.
बांकुड़ा. डीवीसी के मेजिया थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एमटीपीएस) में प्रतिदिन देश की विभिन्न कोयला खदानों से वैगनों में भर कर कोयला आता है. झारखंड की कुशमाही कोयला खदान से कोयला लदा वैगन गुरुवार शाम एमटीपीएस पहुंचा. कोयला खाली करते यानी उसे उतारते समय अंदर से एक शव मिला, जिसे देख कर सनसनी फैल गयी. एमटीपीएस के कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रोजेक्ट के सुरक्षा प्रभारी सीआइएसएफ के जवानों को भी दी. फिर गंगाजलघाटी थाने को सूचना दी गयी. वहां से पुलिस आयी और आधी रात क्षत-विक्षत शव को एमटीपीएस अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया गया. एमटीपीएस से जुड़े सूत्रों की मानें, तो रोज 12 से 15 वैगन कोयला यहां आता है. उस दिन शाम 7:00 बजे के बाद एक वैगन आया, जो प्रोजेक्ट की सीएचपी साइट पर यूनिट नंबर सात व आठ के हॉपर नंबर तीन में कोयला खाली कराने के लिए खड़ा था. पता चला है कि उक्त वैगन को गत 24 तारीख को कोयले से लादा गया था, शुक्रवार शाम को वैगन यहां आया और उसके ढेर में शव देख कर सबके होश उड़ गये. अभी मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव का दावेदार भी अभी सामने नहीं आया है. कुछ दिन इंतजार के बाद शव को लावारिस घोषित कर जरूरी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है