बर्दवान की युवती का बेंगलुरु के आवासन में मिला गला कटा शव

मृत युवती का नाम महुआ मंडल (26) है. महुआ का शव बेंगलुरु शहर के आइटीपीएल पार्क इलाके में स्थित आवास से रक्तरंजित अवस्था में बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:21 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना के बडशूल कुमीर खोला गांव की रहने वाली युवती का बेंगलुरु के एक आवासन में गला कटा अवस्था में शव मिलने की घटना की सूचना के बाद मृत युवती के परिजनों में मातम पसर गया है. मृत युवती का नाम महुआ मंडल (26) है. महुआ का शव बेंगलुरु शहर के आइटीपीएल पार्क इलाके में स्थित आवास से रक्तरंजित अवस्था में बरामद किया गया है. महुआ की मां पार्वती गोलदार ने कहा कि महुआ की शादी करीब सात साल पहले बडशूल के गोपालपुर इलाके के रहने वाले हरिपद मंडल से हुई थी. उनका एक सात साल का बेटा भी है. शादी के बाद, हरिपद मंडल काम के लिए बेंगलुरु चले गये थे. वह वहां एक निजी कंपनी में काम करते है. तीन साल पहले महुआ भी अपने पति के साथ बेंगलुरु चली गयी थी. एक नर्सिंग कॉलेज में उसे जॉब मिली थी. उसने वहां दो साल से अधिक समय तक काम किया. कथित तौर पर उस कॉलेज के मिथुन मंडल नाम के एक कर्मचारी ने महुआ के सामने गलत प्रस्ताव रखा था. उन्होंने इसकी जानकारी कॉलेज अधिकारियों को दी. उस समय महुआ को नौकरी से निकाल दिया गया था. फिर वह एक गैर-शिक्षण कर्मचारी के रूप में एक स्कूल में शामिल हो गयी थी. वह वहां आठ महीने से काम कर रही थी. महुआ के पति हरिपद मंडल ने बताया कि कॉलेज कर्मी के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. मिथुन नाम का शख्स अक्सर महुआ को फोन कर परेशान करता था. घटना के बाद महुआ ने अपना फोन नंबर बदल दिया था. महुआ के घर से थोड़ी दूर पर यास्मीन बीबी नामक बंगाली महिला रहती है. उनका घर हुगली के पांडुआ में है. बुधवार को महुआ परिचित महिला के साथ घर लौटी थी. शाम को महुआ का शव आवास के अंदर सीढ़ियों पर लहूलुहान अवस्था में बरामद हुआ था. उस वक्त महुआ के पति हरिपद और उनका बेटा दोनों घर के बाहर थे. हरिपद ने बताया, काम की वजह से उसे घर लौटने में देर हो गयी थी. बेटा उसी आवास के दूसरे कमरे में ट्यूशन पढ़ने गया था. घर जाते समय बेटे ने सबसे पहले शव देखा. आवास की सीढ़ियों पर गला कटा शव पड़ा था. महुआ के पेट पर चाकू से कई वार किये गये थे. मुंह कपड़े से ढंका हुआ था. स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच के बाद आवास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. वहां उस शाम दो व्यक्तियों को आवास में प्रवेश करते देखा गया था. बाद में जब महुआ के पति को फुटेज दिखाया गया तो उन्होंने एक शख्स की पहचान मिथुन के रूप में की. कहा जाता है कि मिथुन का घर इसी इलाके में है. बताया जाता है कि उस रात मिथुन का भी शव महुआ के आवास से कुछ दूरी पर फांसी से झूलता हुआ मिला था. जो रहस्य को और भी बढ़ा देता है. पुलिस दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रही है. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि आरोपी युवक ने महुआ की हत्या की है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लोग हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version