10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय नदी में डूबे एक किशोर का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

दूसरे किशोर शुभम मंडल (17) की तलाश गोताखोरों ने तेज कर दी है.

मकर संक्रांति पर नदी में उतरे थे स्नान करने, डूब कर हो गये थे लापता पानागढ़. मकर संक्रांति पर पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के विदबिहार अंचल के शिवपुर में अजय नदी में नहाते समय डूबे दो किशोरों में से एक का शव घटना के 19 घंटों बाद डीआरएफ के गोताखोरों ने बरामद कर लिया. मृत किशोर का नाम राहुल राय(15) बताया गया है. शव को नदी से बाहर निकाले जाने पर वहां मौजूद परिजन फूट-फूट कर रोने लगे. दूसरे किशोर शुभम मंडल (17) की तलाश गोताखोरों ने तेज कर दी है. मालूम रहे कि मकर संक्रांति पर मंगलवार को दुर्गापुर थाना क्षेत्र के चासीपाड़ा टॉलीगंज के रहनेवाले चार दोस्त जयदेव मेला घूमने गये. वहां दोपहर में चारों दोस्तों में राहुल राय(15) व शुभम मंडल (17) कांकसा शिवपुर में अजय नदी में नहाने के लिए उतर गये. कुछ ही देर में वे डूबने लगे. लेकिन उनके अन्य दोस्तों को तैरना नहीं आता था, लिहाजा वे लोग कुछ नहीं कर सके. खबर पाकर कांकसा थाने की पुलिस वहां पहुंची. मगर एक घंटा तक बचाव दल के वहां नहीं पहुंचने पर जयदेव मेला जानेवालों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस को घेर कर विरोध प्रदर्शन होने लगा. चार दोस्तों में से एक देवाशीष सान्याल ने बताया था कि पहले वे लोग दामोदर नदी में जाना चाहते थे. पर बाद में तय हुआ कि जयदेव मेला जाया जायेगा. इसलिए वे लोग जयदेव मेला चले गये. फिर वहां राहुल राय व शुभम मंडल नहाने के लिए अजय नदी के शिवपुर घाट से पानी में उतर गये. कुछ ही देर में बचाओ-बचाओ की आवाजें आने लगीं. पर देवाशीष के मुताबिक उसे व एक अन्य दोस्त को तैरना नहीं आता था, इसलिए दोनों अपने डूबते दोस्तों को नहीं बचा पाये. मंगलवार शाम से डीआरएफ के गोताखोर नदी में तलाशी में लग गये थे. रात में तलाशी बंद कर दी गयी थी. बुधवार सुबह नये सिरे से गोताखोर नदी में उतरे और फिर तलाशी शुरू की. इस क्रम में एक किशोर राहुल के शव को बरामद कर लिया गया. शिनाख्त व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के वास्ते दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें