अजय नदी में डूबे युवक का शव दो दिन बाद मिला
मालूम रहे कि गुरुवार को बीरभूम जिला के भवानीगंज गांव में चार दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने जाने के क्रम में यह युवक डूब गया था.
जामुड़िया. जामुड़िया पंचायत समिति के श्यामला ग्राम पंचायत के छत्तीसगंडा गांव के रहनेवाले युवक प्रसेनजीत बाद्यकर(20) का शव दो दिनों बाद अजय नदी से शनिवार को मिल गया. पांडवेश्वर के केंद्रा स्थित पीरबाबा स्थान पंप हाउस घाट के पास नदी में सतह पर आये शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. मालूम रहे कि गुरुवार को बीरभूम जिला के भवानीगंज गांव में चार दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने जाने के क्रम में यह युवक डूब गया था. मिली जानकारी के अनुसार सड़क मार्ग के बजाय अजय नदी होकर जाने के दौरान प्रसेनजीत व दो अन्य युवक फिसल कर गहराई में चले गये थे. तट पर खड़े लोगों ने दो युवकों को बचा लिया था, पर प्रसेनजीत डूब गया था. घटना के बाद शुक्रवार से आसनसोल से आये आपदा प्रबंधन टीम के गोताखोर नदी में युवक की तलाश में लगे थे. शनिवार सुबह घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर केंदा पीरबाबा स्थान के समीप पंप हाउस के पास उक्त युवक का शव नदी घाट पर मिला. इसकी सूचना पाकर पांडेश्वर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है