हफ्तेभर से लापता इसीएल कर्मचारी का मिला शव
गत 17 तारीख को थाने में मिसिंग रिपोर्ट भी लिखवायी गयी थी. शनिवार को जहां से उनका शव बरामद हुआ, वहां उनके कपड़े इधर-उधर पड़े हुए थे.
रानीगंज. इसीएल के बांसड़ा कोलियरी इलाके के मस्जिद मोहल्ला के रहनेवाले कर्मचारी गौरी दास (56) बीते 15 सितंबर से लापता थे. शनिवार को बांसड़ा ओसीपी के डंपिंग ओबी (खदान से निकाली गयी मिट्टी) के पास उनकी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गयी. घटना के बाद गौरी दास के बेटे सुरेश कुमार ने बताया कि उनके पिता को खोजने की काफी कोशिश की गयी थी. गत 17 तारीख को थाने में मिसिंग रिपोर्ट भी लिखवायी गयी थी. शनिवार को जहां से उनका शव बरामद हुआ, वहां उनके कपड़े इधर-उधर पड़े हुए थे. इसे देख कर किसी अनहोनी का संदेह हो रहा है. इस बीच, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ पुख्ता तौर पर कहा जा सकेगा. वहीं, आमरासोटा ग्राम पंचायत के प्रधान संजय हेम्ब्रम ने कहा कि शनिवार को दोपहर करीब 1:00 बजे ओसीपी के पास लाश होने की खबर मिली. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. उसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच शव का मुआयना किया और शिनाख्त व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के वास्ते जिला अस्पताल भेज दिया. सुरेश कुमार दास व परिवार को घटना की सूचना दी गयी. फिर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की. मौत के असल कारणों का खुलासा अंत्यपरीक्षण के बाद होगा. हालांकि दास परिवार को लगता है कि गौरी दास के साथ हादसा हुआ होगा. उनके दामाद राजकुमार दास ने कहा कि जिस अवस्था में उनके ससुर की लाश मिली है, उससे लगता है कि उनके साथ कोई दुर्घटना हुई है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है