15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से पुरुलिया में 42 से ज्यादा कच्चे घर ढहे, दर्जनों परिवार प्रभावित

तेज हवा के साथ हो रही लगातार बारिश से पुरुलिया में भी जनजीवन छिन्न-भिन्न हो गया है. सूत्रों की मानें, तो अब तक जिला में 108.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है.

पुरुलिया.

तेज हवा के साथ हो रही लगातार बारिश से पुरुलिया में भी जनजीवन छिन्न-भिन्न हो गया है. सूत्रों की मानें, तो अब तक जिला में 108.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पुरुलिया के सभी प्रखंडों एवं नगरपालिकाओं में 42 से अधिक मिट्टी के घर ढह गये हैं. दर्जनों परिवार खुले आसमान तले आ गये हैं. हालांकि किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.

उन्हें प्रशासन की ओर से हरसंभव सुविधा मुहैया करायी जा रही है. जिले के आद्रा, रघुनाथपुर, मानबाजार समेत कई हिस्सों में बड़े-बड़े पेड़ सड़कों पर गिर जाने से यातायात व बिजली सेवा बाधित हुई है. रेल शहर आद्रा के नॉर्थ बाजार के सामने एक पेड़ रास्ते पर गिर जाने से किनारे तीन दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गयी हैं.

यातायात ठप हो गया था, जिसे 10 घंटे बाद पुलिस व प्रशासन की तत्परता से बहाल किया गया. बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकांश हिस्सों में पेड़ बिजली के तार पर गिर गये, जिससे कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति में दिक्कतें हुईं. लगातार बारिश से एक स्थान पर बिजली का खंभा टूट गया है इससे उस इलाके में पूरी तरह से बिजली 12 घंटे से अधिक समय तक बंद थी हालांकि बाद में उसे स्वाभाविक कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें