घर की दीवार ढहने से महिला की मौत

मिट्टी के मकान की दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त ज्योत्सना बागदी (54 ) के रूप में हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक ज्योत्सना बागदी बांकुड़ा के ब्लॉक-2 के हरियलगारा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर में रहती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:51 PM

बांकुड़ा.

मिट्टी के मकान की दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त ज्योत्सना बागदी (54 ) के रूप में हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक ज्योत्सना बागदी बांकुड़ा के ब्लॉक-2 के हरियलगारा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर में रहती थी. लेकिन रविवार की रात घर के बगल में एक कच्चे रसोईघर से गुजरने के दौरान रसोई की दीवार अचानक उसकेऊपर गिर गयी. स्थानीय लोगों ने उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय निवासी विश्वजीत बगदी का कहना था कि ज्योत्सना घर से सटे मिट्टी के रसोई घर में खाना बना रही थी. इसके बाद गायों को खाना खिलाने के लिए गौशाला गयी थी. लौटते वक्त रसोई घर में घुसते ही दीवार ढह गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे मलबे बाहर निकाला गया. अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

बीडीओ और पुलिस प्रशासन के लोगों ने घटनास्थल का दौरा किया और परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. बांकुड़ा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते ही ऐसे हादसे हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में बांकुड़ा में दीवार ढहने से मरने वालों की संख्या दो हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version