मृतक की पत्नी नौकरी की मांग पर धरने पर बैठी
कोलियरी बंद करके बैठी थीं धरने पर, प्रबंधन ने दिया आश्वासन
अंडाल. इसीएल के काजोड़ा एरिया की मुकुंदपुर कोलियरी में मृत पति के बदले नौकरी की मांग पर धरने पर बेदूनी माझी बैठी हैं. बेदूनी माझी ने बताया कि उनके पति की 10 साल पहले किसी मौत हो गयी थी लेकिन अभी तक उन्हें उनके पति के बदले नौकरी नहीं मिली हैं. इसीलिए वह मुकुंदपुर कोलियरी पिट को बंद करके धरने पर बैठी हैं. दूसरी और मुकुंदपुर कोलियरी केकेएससी के अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा कि लखिराम माझी जो मुकुंदपुर कोलियरी में लोडर का काम करते थे, उनकी 10 साल पहले मौत हो गयी थी. मौत होने के बाद कंपनी का नियम है कि मृतक के किसी एक परिजन को नौकरी दी जाती है. इसमें उनकी पत्नी बेदूनी माझी का नाम सामने आया था आवेदन भी किया गया था. इसीएल प्रबंधन ने बेदूनी माझी को नौकरी देने के लिए कुछ महीनों को समय मांगा था. लेकिन अब 10 वर्ष हो गये हैं. उन्हें नौकरी नहीं मिली हैं. इसलिए उन्होंने बेदूनी माझी को कोलियरी बंद कर धरने पर बैठा दिया हैं. जब तक प्रबंधन किसी निर्णय पर नही आता है यह आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के दौरान कोलियरी प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह आंदोलन स्थल पर पहुंचे और बेदूनी माझी को समझाया और दो माह का समय मांगा. यह आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है