Loading election data...

West Bengal : अनुब्रत दिल्ली जाएंगे या नहीं फैसला आज, राइस एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने किया था आवेदन

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल द्वारा गत बार ईडी के 'गिरफ्तारी ज्ञापन' पर हस्ताक्षर नहीं किया था. आज मंगलवार को पुनः दिल्ली की अदालत में ईडी अनुब्रत को अपनी हिरासत में दिल्ली ले जाने का अनुरोध करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 11:02 AM
an image

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल द्वारा गत बार ईडी के ‘गिरफ्तारी ज्ञापन’ पर हस्ताक्षर नहीं किया था. वहीं दूसरी ओर ईडी के अधिकारी बिना आसनसोल कोर्ट गए नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. अब माना जा रहा है कि ईडी कोर्ट से वारंट जारी कर अनुब्रत को नई दिल्ली लाने का रास्ता आसान कर सकती है. ईडी ने गत गुरुवार को आसनसोल जेल में लंबी पूछताछ के बाद तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया था. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने गत शुक्रवार को दिल्ली के राइस एवेन्यू कोर्ट में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष के नाम से ‘प्रोडक्शन वारंट’ जारी करने के लिए अर्जी दी थी. हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने याचिका को स्वीकार कर लिया था, लेकिन न्यायाधीश ने तब कोई आदेश जारी नहीं किया था.

Also Read: West Bengal News : हुगली के स्कूल में बम मिलने से मचा हड़कंप, आग जलाकर लोगों ने किया प्रदर्शन
दिल्ली की अदालत में अनुब्रत को लेकर आज फैसला 

आज मंगलवार को पुनः दिल्ली की अदालत में ईडी अनुब्रत को अपनी हिरासत में दिल्ली ले जाने का अनुरोध करेगी. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ की रिपोर्ट नई दिल्ली कोर्ट के जज को सौंपी जाएगी. साथ ही अनुब्रत मंडल को नई दिल्ली लाने का अनुरोध किया जाएगा. यहां तिहाड़ जेल में अनुब्रत को ले जाकर पूछताछ की जाएगी. एक अनुरोध यह भी किया जाएगा कि आसनसोल सुधार सुविधा प्राधिकरण अनुब्रत मंडल को नई दिल्ली लाने की व्यवस्था करें. यानी प्रोडक्शन वारंट जारी करने के लिए आवेदन किया जाएगा.

सहगल हुसैन के सामने अनुब्रत मंडल से ईडी कर सकती है पूछताछ

ईडी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आने के बाद सहगल हुसैन के सामने अनुब्रत मंडल को बिठाकर उनसे पूछताछ की जा सकती है. केंद्रीय जांच एजेंसी का मानना ​​है कि गौ तस्करी के मामले में बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान संपत्ति और बैंक में जमा बड़ी रकम भी मिली है. इस बारे में ईडी अनुब्रत से पूछताछ करना चाहती है. राउज एवेन्यू कोर्ट आज फैसला करेगा कि प्रोडक्शन वारंट जारी किया जाएगा या नहीं . अगर कोर्ट इसे जारी करता है तो नि:संदेह दबाव बढ़ेगा. उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा वहां अनुब्रत मंडल को तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : चिकित्सा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं लिया तो लाइसेंस रद्द

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Exit mobile version