13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर कुल्टी थाने के सामने प्रदर्शन

आंदोलनकारियों का आरोप था कि आठ नवंबर को शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने उक्त तीनों लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है.

सात नवंबर की रात की घटना पर आठ तारीख को दर्ज हुई थी शिकायत, तीन लोगों को लगी थी गंभीर चोट आसनसोल/कुल्टी. कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 नंबर लोको लाइन इलाके के निवासी सिकंदर हरिजन के समर्थन में लोगों ने स्थानीय आकाश साव, डब्ल्यू साव और मनोज साव की गिरफ्तारी की मांग पर रविवार को कुल्टी थाने के समक्ष प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों का आरोप था कि आठ नवंबर को शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने उक्त तीनों लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. सिकंदर हरिजन ने बताया कि 31 अक्तूबर की रात को आकाश साव नशे की हालत में उनसे उलझ गया और काफी गाली गलौज की. जिसपर बहस के बाद उसने बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी. सात नवंबर को छठ पूजा के दिन आकाश ने उसके भाई जोगिंदर को स्थानीय नंदलाल गुप्ता की मिठाई दुकान के पास घेर लिया और मारने लगा. इसी दौरान मनोज साव और डब्लू साव तलवार, लाठी लेकर वहां पहुंच गये. उनके साथ जोगिंदर को बचाने गये अन्य लोग भी घायल हुए. उनके साथ तीन लोगों का सिर फूटा, टांके लगे. जिला अस्पताल में उनका इलाज हुआ. पुलिस ने पूरी घटना की जांच भी की. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में छठव्रती महिलाओं को भी चोट लगी थी. दूसरे दिन मेडिकल रिपोर्ट के साथ पूरी घटना की लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. जिसके खिलाफ थाना के सामने प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें