कचरे की समस्या पर बीडीओ को चेंबर ऑफ कॉमर्स का पत्र

कांकसा ब्लॉक के कांकसा ग्राम पंचायत इलाके के पानागढ़ बाजार के विभिन्न व्यावसायिक और घनी आबादी वाले क्षेत्र में कचरा निपटान की कोई व्यवस्था नहीं रहने को लेकर सोमवार को पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कांकसा बीडीओ पर्णा दे को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:47 PM
an image

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के कांकसा ग्राम पंचायत इलाके के पानागढ़ बाजार के विभिन्न व्यावसायिक और घनी आबादी वाले क्षेत्र में कचरा निपटान की कोई व्यवस्था नहीं रहने को लेकर सोमवार को पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कांकसा बीडीओ पर्णा दे को पत्र लिखा है. 
मामले को लेकर संस्था के मुख्य सलाहकार रतन अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि ब्लॉक के ही त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत इलाके में हाल ही सप्ताह में दो बार कचरा संग्रह वैन की सुविधा प्रदान की गयी है. वे चाहते है कि पास ही मौजूद कांकसा ग्राम पंचायत अधीन पानागढ़ बाजार में भी इस तरह की व्यवस्था शुरू की जाये ताकि कचरे की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. रतन अग्रवाल ने बताया कि पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से उन्होंने कांकसा बीडीओ को लिखित रूप से आवेदन किया है कि कचरे की समस्या से स्थानीय लोगों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मुक्ति दिलायी जाये. गौरतलब है कि हाल ही में करीब के त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत में सप्ताह में दो बार कचरा संग्रह वैन की सुविधा मिलनी शुरू हुई है. वर्तमान में कांकसा ग्राम पंचायत में कचरा निपटान की कोई व्यवस्था नहीं है.कांकसा ग्राम पंचायत क्षेत्र, घनी आबादी वाला है. इस क्षेत्र के निवासियों और व्यापारियों को कचरा निपटान के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version