आदिवासी युवती की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने किया घेराव

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 1:47 AM

रानीगंज. कोलकाता के आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या तथा बर्दवान के नांदुर में आदिवासी युवती की हत्या के खिलाफ सोमवार को रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी को आदिवासी संगठनों द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया. इससे पहले पंजाबी मोड़ फांड़ी का घेराव किया गया. इस बारे में बांसड़ा एसटीडी क्लब के सचिव संजय हेमब्रम ने बताया कि जिस तरह से कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गयी और बर्दवान के नांदुर में एक आदिवासी महिला की उसके घर के सामने हत्या कर दी गयी. इसके खिलाफ ही यह ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है उसकी जितनी निंदा की जाये कम है. गत नौ अगस्त को महिला चिकित्सा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई. 14 अगस्त को पूरे देश की महिलाओं के साथ-साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने महिलाएं जब प्रदर्शन कर रही थी तब तोड़फोड़ की गयी. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोनों ही घटनाओं में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए यह ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर आदिवासी संगठन के दशरथ कोड़ा, कांति मुर्मू, मोंटू टुडू, जोहरलाल बास्की सहित काफी संख्या में आदिवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version