वामपंथी युवा संगठनों का आरजी कर की घटना के विरोध में प्रदर्शन व सड़क जाम
न्याय न मिलने तक आंदोलन जारी रहने की चेतावनी
बांकुड़ा. विभिन्न वामपंथी संगठनों ने सड़क जाम कर आरजी कर की घटना की जांच पर नाराजगी जतायी. आरजी कर मामले की जांच की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए डीवाइएफआइ समेत विभिन्न वामपंथी संगठनों ने सोमवार को बांकुड़ा शहर के काटजुरीडांगा इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दिन विभिन्न वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ता बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज के महिला छात्रावास के सामने से मार्च करते हुए काटजुरीडांगा चौराहे पर पहुंचे. वहां संगठनों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आरजी कर मामले में न्याय की मांग को लेकर विभिन्न गैर-राजनीतिक संगठनों के साथ-साथ विभिन्न वामपंथी संगठन भी विभिन्न तरीकों से आंदोलन में शामिल दिखे. वहीं डीवाइएफआई, एसएफआइ, गणतांत्रिक महिला समिति, एबीपीटीए और एबीटीए सहित विभिन्न वामपंथी जन संगठनों के कार्यकर्ता भी बांकुड़ा की सड़क पर उतर आये और काटजुरीडांगा चौराहे पर जुलूस में शामिल हुए. विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जांच प्रक्रिया और मुकदमे को तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर काटजुरीडांगा मोड़ पर सड़क जाम किया. जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने करीब 10 मिनट तक सांकेतिक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मांग पूरी नहीं होने पर जनसंगठन के कार्यकर्ताओं ने आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बारे में वाम नेत्री सुदीपा बनर्जी का कहना था कि जब तक न्याय नहीं मिलता उनका आंदोलन चलता रहेगा. जांच प्रक्रिया से हम संतुष्ट नहीं है. सिविक वॉलेंटियर के अलावा और किसी की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये एवं उचित सजा दी जाये. हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही महिलाओं को सुरक्षा देनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है