विभिन्न मांगों को लेकर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आवास योजना के साथ-साथ कई मांगों को लेकर पुरुलिया जिला कांग्रेस द्वारा जिला के सभी प्रखंड कार्यालय को समक्ष कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:47 PM
an image

पुरुलिया.

आवास योजना के साथ-साथ कई मांगों को लेकर पुरुलिया जिला कांग्रेस द्वारा जिला के सभी प्रखंड कार्यालय को समक्ष कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दिन झालदा प्रखंड एक के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नेपाल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दिन उन्होंने कहा राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना हो या बांग्लार आवास योजना हो, इस परियोजना के तहत जरूरतमंद लोगों को आवास प्राप्त नहीं हुए हैं, सभी जरूरतमंद लोगों को जल्द से जल्द आवास योजना की सूची में शामिल करना होगा. आवास योजना के तहत नये आवेदन करनेवालों को इस परियोजना के तहत लाकर उन्हें आवास प्रदान करनी होगी. आवास योजना के तहत सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा जो भ्रष्टाचार चल रहा है, इस पर प्रशासन को नकेल कसना होगा. पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत में टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लानी होगी. पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत के खिलाफ जो भ्रष्टाचार के आरोप दायर हुए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द करनी होगी. गलत शिक्षा नीति के कारण जिला के कई विद्यालयों में शिक्षक की कमी है, नये शिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द करनी होगी.

मासिक बिजली बिल ग्राहकों को प्रदान करना होगा एवं बिजली बिल कम करनी होगी. इनके अलावा और भी कई मांगों को लेकर इस दिन कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version