18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइडीवाइओ ने सौंपा डीआरएम को ज्ञापन

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एसयूसीआइ के युवा संगठन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन (एआइडीवाइओ) की तरफ से आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया.

आसनसोल.

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एसयूसीआइ के युवा संगठन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन (एआइडीवाइओ) की तरफ से आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया. इससे पहले संगठन की तरफ से कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के पश्चिम बर्दवान जिले के अध्यक्ष स्वपन मुंशी ने बताया कि पूरे भारत के साथ-साथ आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम को उनके संगठन की तरफ से ज्ञापन दिया जा रहा हैय इसके जरिए उन्होंने रेलवे में रिक्त पदों पर भरती करने की मांग की. साथ ही उन्होंने रेलवे में यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की मांग की. इसके अलावा बुजुर्गों को किराये में मिलने वाली छूट को फिर से शुरू करने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि वंदे भारत जैसी ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है. जिससे कि आम लोगों के लिए ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो जा रहा है क्योंकि किराया इतना ज्यादा है कि वे टिकट नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में उनके संगठन की तरफ से मांग की गयी है कि ट्रेनों में सेकंड क्लास स्लीपर और जनरल कंपार्टमेंट की संख्या बढ़ायी जाये. इन्हीं मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में रेलवे के निजीकरण की कोशिशों का आरोप लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें