11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में छात्रावास आवंटन की मांग पर डेंटल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, मरीज हुए परेशान

जूनियर डाक्टरों (छात्र छात्राओं) ने सोमवार को छात्रावास की मांग को लेकर डेंटल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन तथा आंदोलन शुरू कर दिया. हाथों में बैनर और तख्ते लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज (Burdwan Medical College ) के डेंटल कॉलेज के जूनियर डाक्टरों (छात्र छात्राओं) ने सोमवार को छात्रावास की मांग को लेकर डेंटल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन तथा आंदोलन शुरू कर दिया. छात्रों का दावा है कि उन्हें अभी तक कोई छात्रावास नहीं दिया गया है. छात्रावास आवंटित करने की मांग पर जूनियर डॉक्टरों ने आज डेंटल परिसेवा प्रभावित कर हाथों में बैनर और तख्ते लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

मांग पूरी ना होने पर जूनियर डाक्टरों का आंदोलन जारी रहेगा

आंदोलनकारी जूनियर डाक्टरों (junior doctors) का दावा हैं जब तक कॉलेज प्रबंधन के अधिकारी उनकी मांगों को नहीं मानेंगे तब तक वे इस आंदोलन को जारी रखेंगे. उनकी समस्या यह है कि दूर-दूर से छात्र यहां पढ़ने आते हैं लेकिन कॉलेज में आवास नहीं है, उन्हें डेंटल कॉलेज के आसपास मकान किराए पर लेने पड़ते हैं. उन्हें अधिक किराया देना पड़ता है और यदि वे समय पर घर में प्रवेश नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है या उन्हें मकान मालिक द्वारा घर छोड़ने की धमकी दी जाती है.

Also Read: कोलकाता कैश कांड: अधिवक्ता राजीव कुमार को मिली जमानत, जेल से बाहर आने पर संशय

डेंटल कॉलेज में परिसेवा बाधित करने की धमकी भी दी

इसके साथ ही डेंटल कॉलेज में परिसेवा बाधित करने तथा अनिश्चित काल के लिए आंदोलन चलाने की धमकी भी दी. उनका कहना है कि खासकर छात्राओं को रात होने पर इस समस्या का सामना करना पड़ता है. छात्रों ने समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से छात्रावास की मांग की. आज सुबह से ही जूनियर डाक्टर डेंटल कॉलेज में फ्लेक्सस्पेक्टर हाथ में लेकर विरोध आंदोलन में शामिल हो गए हैं.

अस्पताल के कार्य को भी किया बाधित

जूनियर डाॅक्टरों ने अस्पताल परिसर में भी हंगामा किया.थोड़ी देर के बाद अस्पताल अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद जूनियर डाॅक्टरों का प्रदर्शन समाप्त हुआ. जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा .

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें