22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बर्दवान जिले में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, पीड़ित 600 के पार

पश्चिम बंगाल के कई जिलों के साथ-साथ ही पूर्व बर्दवान जिले में भी डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. इस बीच जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 की संख्या को पार कर गया है.

पश्चिम बंगाल के कई जिलों के साथ-साथ ही पूर्व बर्दवान जिले में भी डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. इस बीच जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 की संख्या को पार कर गया है. 14 लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के मुताबिक, मच्छरदानी में अलग से उनका इलाज किया जा रहा है. सभी की हालत स्थिर है. इस स्थिति के बीच स्वास्थ्य विभाग के तीन सदस्यों का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल बर्दवान अस्पताल में डेंगू की स्थिति का पता लगाने पहुंचा था.

Also Read: गुजरात में भाजपा को जीत का स्वाद चखाएगा बंगाल, चार हेवीवेट नेताओं को मिली जिम्मेदारी
स्वास्थ्य विभाग के टीम ने लिया अस्पताल का जायजा

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में चिकित्सा सेवा कैसी है, मरीज किस क्षेत्र से हैं, किसी और को बुखार तो नहीं है, किस तरह के एहतियाती कदम उठाए गये हैं, इस बारे में अस्पताल के डॉक्टरों से जाना. तीन सदस्यीय टीम में एक नर्स और मेडिसिन के डॉक्टर डॉ अरिजीत साहा शामिल हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल जिले में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बुखार आने की सूचना मिलने पर तुरंत मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है. सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है.

मंत्री कर रहे लोगों को जागरूक

इधर, राज्य के मंत्री स्वपन देवनाथ भी डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. विभिन्न इलाकों में मंत्री अपने सहयोगियों के साथ लगातार प्रचार अभियान चला रहे हैं तथा साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है. मंत्री ने बताया की डेंगू की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है .अपने इलाकों में साफ-सफाई रखने को लेकर भी लोगों को सचेत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी में डेंगू के लक्षण दिखायी देते हैं, तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए हर तरह के जरूरी कमद उठाये जा रहे हैं.

Also Read: सीबीआई के बाद अनुब्रत मंडल को ईडी ने किया गिरफ्तार, सहगल की तरह दिल्ली ले जाकर हो सकती है पूछताछ

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें