आसनसोल से देवघर के युवक का हुआ अपहरण

अपहरणकर्ताओं की खोज जारी, युवक को मंगलवार पेश किया जायेगा अदालत में, अपहरण के रहस्य को सुलझाने में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 1:18 AM

आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ, जामुड़िया, बाराबनी, हीरापुर, कुल्टी आदि थाने के अधिकारियों ने झोंक दी अपनी ताकत

आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के शारदापल्ली इलाके से अपहृत देवघर के युवक नकुल मंडल को पुलिस ने शिकायत मिलने के आठ घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने नकुल के घरवालों से 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. पुलिस की तत्परता से नकुल सकुशल बरामद हो गया लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अपहृत युवक नकुल की मां उषा देवी की शिकायत पर पुलिस ने आसनसोल साउथ थाने में कांड संख्या 380/24 के बीएनएस की धारा 140(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. इस अपहरण को लेकर काफी रहस्य बना हुआ है. जिसे सुलझाने के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है. अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस झारखंड राज्य के विभिन्न इलाकों में खोज कर रही है.

नकुल को आज पेश किया जायेगा अदालत में, दर्ज होगा बयान : नकुल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. उसे कितनी देर गाड़ी में घुमाया गया? कहां रखा गया था? कहां छोड़ा गया? किसी का चेहरा उसने देखा या नहीं? किस भाषा में वे बात कर रहे थे? आदि कई सवालों के जवाब जानने के प्रयास किये जा रहे हैं. नकुल ने बताया कि गाड़ी में डालते ही उसका सिर कपड़े से ढंक दिया गया. उसने सिर्फ इतना ही देखा कि लाल रंग की एक कार में उसे चढ़ाया गया. मंगलवार को ?उसे आसनसोल जिला अदालत में पेश किया जायेगा. मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज होगा. कांड में सबसे अहम नकुल के साथ रहे दो लोग हैं. उन्हें पुलिस बुला रही है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक वे पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं. आसनसोल पुलिस देवघर भी गयी लेकिन वे नहीं मिले. उनकी तलाश भी चल रही है.

अपहरणकर्ताओं ने कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी इलाके में छोड़ दिया नकुल को

अपहरणकर्ता जब इस बात को जान गये कि नकुल के घरवालों के पास पैसे नहीं हैं और पुलिस तत्परता के साथ जांच में जुट गयी है तो उन्होंने नकुल को छोड़ देना ही बेहतर समझा. नकुल ने पुलिस को बताया कि उसका चेहरा ढंक दिया गया था. उसके साथ मारपीट भी की गयी. हालांकि इन अपहरणकर्ताओं के पास सुबह 11 बजे से पुलिस को शिकायत मिलने रात आठ बजे तक का समय था. इसके बावजूद उसे झारखंड वे नहीं ले गये. यहीं पर रखा और छोड़ दिया. इन सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है.

क्या है पूरा मामला

देवघर (झारखंड) जिले के चित्रा थाना अंतर्गत आसनबनी गांव के निवासी रमेश मंडल का पुत्र नकुल मंडल रविवार सुबह अपने चचेरे मामा और एक दोस्त के साथ आसनसोल में डॉ. सुब्रत भट्टाचार्य के पास मेडिसिन कंसल्टेंसी के लिए आया था. सुबह करीब 11 बजे शारदापल्ली इलाके से उसका अपहरण हो गया. उसकी मां ने अपनी शिकायत में बताया कि लाल रंग की एक कार में चार लोग उसका अपहरण करके ले गये. अपहरण होने के बाद नकुल के साथ रहे दो लोगों ने देवघर जाकर पूरी घटना नकुल के घरवालों को बतायी. इस बीच दोपहर करीब एक बजे नकुल के फोन से अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रुपये फिरौती की मांग उसके घरवालों से की. इसके बाद कई बार फोन किया. फिरौती की रकम घटकर 10 लाख रुपये तक आ गयी. नकुल की मां अपहरणकर्ताओं से बार-बार मिन्नत करती रही कि उनके पास देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं. आखिरकार रात आठ बजे नकुल की मां ने आसनसोल साउथ थाने में आकर अपने बेटे की अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत सुनते ही पुलिस हरकत में आ गयी और हर थाने को अलर्ट कर दिया गया. हालांकि अपहरण होने और पुलिस को शिकायत मिलने के बीच 10 घंटे बीत चुके थे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सोमवार भोर चार बजे नकुल को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version