पीएनबी में संविधान को आत्मसात करने की ली शपथ
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), अंचल कार्यालय दुर्गापुर की ओर से संविधान दिवस मनाया गया. इस दिन बैंक के सभागार में उप-अंचल प्रमुख अंजन चट्टोपाध्याय ने सभी स्टाफ-सदस्यों को संविधान को आत्मसात करने की शपथ दिलायी.
दुर्गापुर.
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), अंचल कार्यालय दुर्गापुर की ओर से संविधान दिवस मनाया गया. इस दिन बैंक के सभागार में उप-अंचल प्रमुख अंजन चट्टोपाध्याय ने सभी स्टाफ-सदस्यों को संविधान को आत्मसात करने की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में अंचल एवं उसके अधीनस्थ वर्टिकल के उच्चाधिकारियों व समस्त स्टाफ़-सदस्यों ने सोत्साह भाग लेकर संविधान के प्रति निष्ठावान रहने का संकल्प लिया. मौके पर अपने संबोधन में उप-अंचल प्रमुख अंजन चट्टोपाध्याय ने कहा कि भारत का संविधान विश्वभर के बेहतरीन संविधानों में से एक है. ये विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष व समतावादी ढांचे को परिभाषित करनेवाला आधारभूत दस्तावेज है. पिछले सात दशकों में इसने राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक परिवर्तनों के माध्यम से राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है. न्याय, स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व सुनिश्चित किया है. यही भारत के शासन के मूल सिद्धांत है. इन मूल्यों को ही प्रति वर्ष संविधान दिवस मना कर याद किया जाता है. यह संविधान ही है, जो हमें स्वाधीन देश का स्वाधीन नागरिक होने की भावना का एहसास कराता है. जहां संविधान से मिले मौलिक अधिकार हमारी ढाल बन कर रक्षा करते हैं, वहीं इसमें दिये मौलिक कर्तव्य हमें दायित्वबोध भी कराते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है