16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देबांशु भट्टाचार्य बोले, जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन है राजनीति से प्रेरित

शनिवार को आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रानीगंज ग्रामीण ब्लॉक की ओर से एगरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के नारायणकुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की विजया सम्मिलनी में पहुंचे राज्य तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व प्रदेश महासचिव देबांशु भट्टाचार्य ने जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को लेकर तंज कसा. कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा की मांग पर किया जा रहा जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन राजनीति से प्रेरत है.

रानीगंज.

शनिवार को आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रानीगंज ग्रामीण ब्लॉक की ओर से एगरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के नारायणकुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की विजया सम्मिलनी में पहुंचे राज्य तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व प्रदेश महासचिव देबांशु भट्टाचार्य ने जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को लेकर तंज कसा. कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा की मांग पर किया जा रहा जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन राजनीति से प्रेरत है.

इसके पीछे माकपा व भाजपा के साथ निजी हेल्थ सेक्टर के माफिया भी हैं. उनका मकसद निजी हेल्थ सेक्टर को मुनाफा पहुंचाना है. विजया मिलन में तृणमूल के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष देवनारायण दास व कई अन्य तृणमूल नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. विजया मिलन के मंच से देबांशु भट्टाचार्य ने कहा कि यह आंदोलन निजी स्वास्थ्य माफिया का मुनाफा बढ़ाने के लिए है. लेकिन ऐसा करने से ममता बनर्जी को दबाया नहीं जा सकता. इसका सबूत वर्ष 2026 में मिल जायेगा. ममता बनर्जी गरीबों के साथ खड़ी थीं और सदा रहेंगी.

देबांशु ने निजी स्वास्थ्य केंद्रों को जम कर कोसा. कहा कि नफा व लाभ के लिए रोगियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. राज्यभर में जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन पर देबांशु ने आपत्ति जतायी. विजया मिलन के मंच से तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यह चुनाव का शंखनाद है. विपक्ष को एक इंच भी जमीन नहीं दी जायेगी. जोर देकर कहा कि ममता बनर्जी को चाहे जितना बदनाम करने की कोशिश की जाये, 2026 में उन्हें सत्ता में वापसी से नहीं रोका जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें